- J E सुनील कोलमकर की आशीर्वाद से मनपा ई/वार्ड में अवैध निर्माणों की भरमार. जे ई सुनील कोलमकर अवैध निर्माण करने की दे रखी है खुली छूट, भूमाफियाओं की मौज.
जे ई सुनील कोलमकर की आशीर्वाद से मनपा ई/वार्ड में अवैध निर्माणों की भरमार.
जे ई सुनील कोलमकर अवैध निर्माण करने की दे रखी है खुली छूट, भूमाफियाओं की मौज.
डीएमसी जोन-1 डॉक्टर संगीता हसनाळे से लोग कर रहे हैं कार्रवाई करने की मांग, जे ई सुनील कोलमकर और बिल्डरों पर कब करेंगी कार्रवाई?
भ्रष्ट जे ई सुनील कोलमकर की राज में मनपा ई/वार्ड में रिश्वतखोरी का बोलबाला.
डी ओ मनोहर कुलकर्णी जे ई कोलमकर के आगे बेबस.
मुंबई परिवर्तन – संवाददाता
मुंबई। मनपा ई/वार्ड के झोलाछाप जे ई सुनील कोलमकर की आशीर्वाद से मनपा ई/वार्ड के अंतर्गत वार्ड नं. 211 और 212 में अवैध निर्माणों की भरमार हो गई है। बता दें कि जे ई सुनील कोलमकर अवैध निर्माण करने की खुली छूट दे रखी है। झोलाछाप जे ई सुनील कोलमकर का कहना है कि रिश्वतखोरी के बाजार में बेच देंगे अपना ईमान और धर्म, कार्रवाई न करना यही है मेरा कर्म। आपको बता दें कि मनपा ई/वार्ड में डीके रेसिडेंसी सांकली स्ट्रीट इस बिल्डिंग में रेसिडेंस को कमर्शियल किया गया है और बेसमेंट कवर किया जा रहा है और पार्किंग की जगह पर भी फ्लैट बनाकर बेच दिया गया है, साथ ही रिश्वत के दम पर Aqua Pearl सुलेमान मिठाईवाला हाउस, The Retreat Hall बेलासिस रोड, मुंबई सेंट्रल मुंबई, 400008 में दूधवाला बिल्डर ने पोडियम, पार्किंग और स्विमिंग पूल क्षेत्र पर अवैध निर्माण करके व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए बैंक्वेट हॉल और कोचिंग क्लासेस का निर्माण किया है। अगर कोई शिकायतकर्ता ई/वार्ड में जे ई सुनील कोलमकर की आशीर्वाद से बनें अवैध निर्माणों की शिकायत भी करता है तो इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। बता दें कि दूधवाला बिल्डर ने एमसीजीएम और अन्य सभी सरकारी मानदंडों का उल्लंघन किया है, दूधवाला बिल्डर के पास कोई अग्नि सुरक्षा नहीं है जिसकी वजह से भविष्य में अप्रत्याशित दुर्घटना कभी भी घट सकती है। भवन निर्माण एवं कारखाना विभाग के अधिकारी इनके खिलाफ गंभीर कार्रवाई करने की जरा भी परवाह नहीं कर रहे हैं। अग्निशमन विभाग को गंभीरता से कार्रवाई करनी चाहिए क्योंकि हॉल की रसोई में खाना पकाने के लिए व्यावसायिक गैस चूल्हे का उपयोग किया जाता है। किसी भी प्रकार की सुरक्षा का उपयोग नहीं किया गया है, अतिक्रमणकर्ता ने अग्नि सुरक्षा अनुपालन का पालन नहीं किया है। बैंक्वेट हॉल के किचन में भारी मात्रा में खाना बनने से स्वास्थ्य विभाग की भूमिका भी सामने आ जाती है। भवन के द्वितीय तल पर पार्किंग क्षेत्र का अतिक्रमण कर कोचिंग क्लासेस का निर्माण किया गया है, इन कक्षाओं को शिक्षा संस्थान को पट्टे पर दिया गया है और छोटे बच्चे वहां पढ़ रहे हैं और परिवर्तन और समामेलन के कारण इन बच्चों का जीवन दांव पर है, विभिन्न कानूनों का उल्लंघन कर मौजूदा ढांचे में बदलाव किए जाते हैं। मनपा से प्राप्त मौजूदा योजना के अनुसार जिसमें स्पष्ट रूप से कहा गया है कि पोडियम स्वीकृत किया गया था, पार्किंग और स्विमिंग पूल क्षेत्र स्वीकृत किया गया था और योजना में आज तक कोई संशोधन नहीं किया गया है, लेकिन उपरोक्त क्षेत्रों में अनाधिकृत निर्माण किया गया था जो पूर्णत: एमएमसी अधिनियम के तहत उल्लंघन है। मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी से अपील है कि The Retreat Hall और डीके रेसिडेंसी में किये अवैध निर्माण जल्द ही सख्त कार्रवाई का आदेश जारी करें, ताकी भविष्य में कोई बड़ी दुर्घटना घटने से रोका जा सके.
J E सुनील कोलमकर की आशीर्वाद से मनपा ई/वार्ड में अवैध निर्माणों की भरमार. जे ई सुनील कोलमकर अवैध निर्माण करने की दे रखी है खुली छूट, भूमाफियाओं की मौज.
जे ई सुनील कोलमकर की आशीर्वाद से मनपा ई/वार्ड में अवैध निर्माणों की भरमार.
जे ई सुनील कोलमकर अवैध निर्माण करने की दे रखी है खुली छूट, भूमाफियाओं की मौज.
डीएमसी जोन-1 डॉक्टर संगीता हसनाळे से लोग कर रहे हैं कार्रवाई करने की मांग, जे ई सुनील कोलमकर और बिल्डरों पर कब करेंगी कार्रवाई?
भ्रष्ट जे ई सुनील कोलमकर की राज में मनपा ई/वार्ड में रिश्वतखोरी का बोलबाला.
डी ओ मनोहर कुलकर्णी जे ई कोलमकर के आगे बेबस.
मुंबई परिवर्तन – संवाददाता
मुंबई। मनपा ई/वार्ड के झोलाछाप जे ई सुनील कोलमकर की आशीर्वाद से मनपा ई/वार्ड के अंतर्गत वार्ड नं. 211 और 212 में अवैध निर्माणों की भरमार हो गई है। बता दें कि जे ई सुनील कोलमकर अवैध निर्माण करने की खुली छूट दे रखी है। झोलाछाप जे ई सुनील कोलमकर का कहना है कि रिश्वतखोरी के बाजार में बेच देंगे अपना ईमान और धर्म, कार्रवाई न करना यही है मेरा कर्म। आपको बता दें कि मनपा ई/वार्ड में डीके रेसिडेंसी सांकली स्ट्रीट इस बिल्डिंग में रेसिडेंस को कमर्शियल किया गया है और बेसमेंट कवर किया जा रहा है और पार्किंग की जगह पर भी फ्लैट बनाकर बेच दिया गया है, साथ ही रिश्वत के दम पर Aqua Pearl सुलेमान मिठाईवाला हाउस, The Retreat Hall बेलासिस रोड, मुंबई सेंट्रल मुंबई, 400008 में दूधवाला बिल्डर ने पोडियम, पार्किंग और स्विमिंग पूल क्षेत्र पर अवैध निर्माण करके व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए बैंक्वेट हॉल और कोचिंग क्लासेस का निर्माण किया है। अगर कोई शिकायतकर्ता ई/वार्ड में जे ई सुनील कोलमकर की आशीर्वाद से बनें अवैध निर्माणों की शिकायत भी करता है तो इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। बता दें कि दूधवाला बिल्डर ने एमसीजीएम और अन्य सभी सरकारी मानदंडों का उल्लंघन किया है, दूधवाला बिल्डर के पास कोई अग्नि सुरक्षा नहीं है जिसकी वजह से भविष्य में अप्रत्याशित दुर्घटना कभी भी घट सकती है। भवन निर्माण एवं कारखाना विभाग के अधिकारी इनके खिलाफ गंभीर कार्रवाई करने की जरा भी परवाह नहीं कर रहे हैं। अग्निशमन विभाग को गंभीरता से कार्रवाई करनी चाहिए क्योंकि हॉल की रसोई में खाना पकाने के लिए व्यावसायिक गैस चूल्हे का उपयोग किया जाता है। किसी भी प्रकार की सुरक्षा का उपयोग नहीं किया गया है, अतिक्रमणकर्ता ने अग्नि सुरक्षा अनुपालन का पालन नहीं किया है। बैंक्वेट हॉल के किचन में भारी मात्रा में खाना बनने से स्वास्थ्य विभाग की भूमिका भी सामने आ जाती है। भवन के द्वितीय तल पर पार्किंग क्षेत्र का अतिक्रमण कर कोचिंग क्लासेस का निर्माण किया गया है, इन कक्षाओं को शिक्षा संस्थान को पट्टे पर दिया गया है और छोटे बच्चे वहां पढ़ रहे हैं और परिवर्तन और समामेलन के कारण इन बच्चों का जीवन दांव पर है, विभिन्न कानूनों का उल्लंघन कर मौजूदा ढांचे में बदलाव किए जाते हैं। मनपा से प्राप्त मौजूदा योजना के अनुसार जिसमें स्पष्ट रूप से कहा गया है कि पोडियम स्वीकृत किया गया था, पार्किंग और स्विमिंग पूल क्षेत्र स्वीकृत किया गया था और योजना में आज तक कोई संशोधन नहीं किया गया है, लेकिन उपरोक्त क्षेत्रों में अनाधिकृत निर्माण किया गया था जो पूर्णत: एमएमसी अधिनियम के तहत उल्लंघन है। मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी से अपील है कि The Retreat Hall और डीके रेसिडेंसी में किये अवैध निर्माण जल्द ही सख्त कार्रवाई का आदेश जारी करें, ताकी भविष्य में कोई बड़ी दुर्घटना घटने से रोका जा सके।