ताड़देव पुलिस स्टेशन के अंतर्गत खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ा रहा है ‘इंडियाना बार एंड रेस्टोरेंट’
30/05/2023 को पुलिस की रेड (Raid ) हुई थी FIR न.0257, जिसमे 30 लड़किया, अश्लील डांस और कई केस दर्ज किये गए हैं.
इस से पहले भी कई बार रेड कर चुकी है मुंबई पुलिस फिर भी ‘इंडियाना बार एंड रेस्टोरेंट’ के मालिक द्वारा बार डांसरों को छोटे कपड़े पहनाकर करवाया जाता है अश्लीलता डांस.
डांसरों पर नोटों को फेंक कर किया जाता है देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का अपमान.
वीआईपी रूम में कराया जाता है बार डांसरों से स्पेशल डांस.
पुलिस के आने पर सीक्रेट अलार्म बजा दिया जाता है और अश्लीलता से भरा हुआ डान्स रोक दिया जाता है .
मुंबई पुलिस आयुक्त, जोन-3 के डीसीपी और ताड़देव पुलिस स्टेशन से अपील है कि ‘ इंडियाना बार एंड रेस्टोरेंट’ की सभी लाइसेंसों की बारीकी से जांच करके इस पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की कृपा करें.