कलवा,होली के त्यौहार में कुछ युवकों ने मचाया हुड़दंग,मुस्लिम युवक के मुंह और होठों पर जबरन लगाया रंग युवक का टूटा रोजा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल.

0
650

होली के त्यौहार में कुछ युवकों ने मचाया हुड़दंग,मुस्लिम युवक के मुंह और होठों पर जबरन लगाया रंग युवक का टूटा रोजा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल.

कलवा: होली का त्यौहार खुशियों का त्यौहार है बुराई पर अच्छाई की जीत का त्यौहार है लेकिन कुछ युवकों द्वारा हुड़दंग मचाने से बवाल हो गया और होली के रंग में भंग डाल दिया। मामला क्या है आपको बताते चले गत 25 मार्च सोमवार को हिंदू समुदाय में बनाए जाने वाला होली का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा था देश और दुनिया में होली के त्यौहार की खुशियां मनाई जा रही थी तभी मुंब्रा के रहवासी खान मोहम्मद कादर अपनी रिक्शा में महिला यात्री को बिठाकर भिवंडी मानकोली की तरफ जा रहे थे तभी कलवा खरेगांव परिसर में पांच युवकों द्वारा जबरन रिक्शा रोककर मुस्लिम युवक के मुंह पर और होठों पर रंगों को रगड़ दिया गया जबकि मुस्लिम युवक के मना करने के बावजूद भी हुड़दंगी अपनी हरकत से बाज नहीं आए यात्री महिला की गिड़गिड़ाने पर मुस्लिम युवक को हुड़दंगी ने जाने दिया जिससे पीड़ित रिक्शावाला रोज की हालत में होने के कारण उसका रोजा टूट गया। यह घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल किया जा रहा है। जिसके बाद मुंब्रा निवासी पीड़ित खान मोहम्मद कादर की शिकायत पर कलवा पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 504 के तहत मामला दर्ज किया गया। लेकिन जिस तरह की निंदनीय हरकत कुछ हुड़दंग युवक द्वारा मुस्लिम युवक के साथ में की गई जबकि वह रोज की हालत में था। होली खेलते समय कुछ हुड़दंग युवकों द्वारा मुस्लिम युवक के साथ की गई हरकत से मुस्लिम समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया है मुस्लिम समुदाय का पवित्र रमजान का महीना चल रहा है उसको देखते हुए यह मामला गर्मा गया है। राजनीतिक दल समाज सेवकों मैं आक्रोश नजर आ रहा है और युवकों पर सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की जा रही है। गौरतलब बात तो यह है उच्च न्यायालय द्वारा जारी किए गए फरमान के बाद,की जबरन रंग लगाने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी उसके बावजूद भी कुछ असामाजिक तत्व द्वारा इस तरह की निंदनीय हरकत करके शहर का माहौल खराब करने का प्रयत्न किया जा रहा है ऐसे लोगों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए जिससे कानून व्यवस्था समाज में बनी रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here