अलहम्दुलिल्लाह , मेरी भतीजी खान बतूल अब्दुल रउफ जो कि st Anthony Girls High School Mumbai की स्टूडेंट है ने महाराष्ट्र बोर्ड के SSC के एग्जाम में माशा अल्लाह 94.80 % से कामयाबी हासिल की है। मैं खान बतूल अब्दुल रउफ को उनकी लगन और मेहनत से एक बहुत बड़ी कामयाबी मिलने पर बहुत बहुत मुबारकबाद देता हूँ। खान बतूल का कहना है की मैं आगे भी खूब मेहनत करके अपने अम्मी अब्बु और खानदान का नाम रौशन करुँगी इंशाअल्लाह…….. आमीन। साथ ही सभी SSC में पास होने वाले स्टूडेंट्स को बहुत बहुत मुबारकबाद।
सुहेल खान
मुंबई परिवर्तन न्यूज़ नेटवर्क