IPL-11 का प्लेऑफ लाइन-अप तैयार, 22 को पहला क्वालिफायर मुकाबला

0
873

आईपीएल के 11वें सीजन के प्लेऑफ की तस्वीर रविवार को साफ हो गई. प्लेऑफ के लिए चार टीमों का क्रम स्पष्ट हो गया. चेन्नई सुपर किंग्स की किंग्स इलेवन पंजाब पर जीत के साथ ही शीर्ष चार टीमें तय हो गई हैं. सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स टॉप-2 टीम बनी, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर रही.

अब प्लेऑफ के क्वालिफायर-1 में सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स आमने-सामने होंगे, जबकि एलिमनेटर में तीसरे और चौथे स्थान पर रहीं कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने-सामने होंगी.

क्वालिफायर-1 की विजेता टीम सीधे फाइनल में चली जाएगी, जबकि हारी हुई टीम को एक और मौका मिलेगा. वह क्वालिफार-2 में एलीमिनेटर की विजेता टीम से भिड़ेगी.

प्लेऑफ लाइन-अप

क्वालिफायर-1: 22 मई

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद

वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई, 7.00PM

एलिमिनेटर: 23 मई

कोलकाता नाइट राइडर्स vs राजस्थान रॉयल्स

ईडन गार्डन्स स्टेडियम, कोलकाता, 7.00PM

क्वालिफायर-2: 25 मई

ईडन गार्डन्स स्टेडियम, कोलकाता, 7.00PM

फाइनल: 27 मई

वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई, 7.00PM

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here