IPL सट्टेबाजी: बुकी सोनू ने सट्टे के रुपये से दुबई में बनाया आलीशान बंगला!

0
775

आईपीएल में सट्टेबाजी के आरोप में गिरफ्तार कुख्यात बुकी सोनू मालाड उर्फ सोनू जालान ने ठाणे पुलिस को पूछताछ में बताया है कि उसके दुबई में अपना एक बेहद आलीशान बंगला बनाया है। यह बंगला सोनू के ‘बॉस’ के पैसों से बनाया गया है। उसका यह बॉस, मुंबई के एक नामी बिल्डर का बेटा है, जो पिछले 30 सालों से दुबई में रह रहा है।

उसका ओशिवारा, मलाड (वेस्ट) और वसई जैसे कई इलाकों में बड़े-बड़े नामचीन प्रॉजेक्ट हैं। महाबलेश्वर में पांच सितारा एक रिसॉर्ट जबकि बांद्रा (वेस्ट) में ऑफिस है। इसी सूचना के आधार पर ठाणे पुलिस रविवार को मालाड समेत इन जगहों पर छापेमारी भी की थी। सोनू ने यह भी बताया है कि एक रियल इस्टेट के प्रॉजेक्ट में अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम ने भी भारी निवेश किया है।

कौन है सोनू जालान?
सोनू जालान एक कथित बुकी है। वह आईपीएल में सट्टेबाजी रैकेट का सबसे बड़ा नाम है। उसे ठाणे पुलिस ने गिरफ्तार किया था। अपने बयान में उसने कई ऐसे जानी मानी हस्तियों का जिक्र किया, जिन्होंने आईपीएल मैचों और खिलाड़ियों पर सट्टा लगाया।

हनी ट्रैप से फंसाता था नामचीन हस्तियां
सूत्रों के मुताबिक सोनू फिल्मी दुनिया से लेकर कारोबार जगत तक, कई बड़ी हस्तियों को खूबसूरत लड़कियों के जरिए हनी ट्रैप में फंसाता था। वह उनके अंतरंग पल शूट कर उन्हें ब्लैकमेल करने का काम करता था। सूत्रों का कहना है कि फिल्म अभिनेता अरबाज खान भी सोनू की ब्लैकमेलिंग का ही शिकार हुए।

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद से भी रिश्ता
सोनू ने पुलिस को यह भी बताया है कि उसने पाकिस्तानी मूल के एक बड़े कारोबारी से अरबाज की मुलाकात कराई थी। हनीफ खान ब्रिटेन का सफल व्यापारी है। उसने नामचीन लोगों की मदद से 2 मैच फिक्स कराए थे। इनमें 2016 में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया टेस्ट मैच और इसी साल पाकिस्तान में खेला गया घरेलू मैच शामिल है। सोनू जालान से मिली डायरी से यह बात भी सामने आई है कि वह अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के संपर्क में भी था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here