एयर इंडिया की फ्लाइट में हवा में यात्री ने किया टॉयलेट एयरपोर्ट पर हुआ गिरफ्तार. (Report)
Air India: दिल्ली पुलिस ने मुबंई से दिल्ली आने वाली एयर इंडिया फ्लाइट के एक पैंसेजर को गिरफ्तार किया है। यात्री पर फ्लाइट लैंड होने के दौरान हवा में पेशाब करने और थूकने का आरोप लगाया गया है।
आरोपी की पहचान राम सिंह के रूप में हुई है। दर्ज की गई एफआईआर के मुताबिक, उड़ान दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड होने वाली थी, इसी दौरान यात्री ने लेन नंबर 9 पर पेशाब किया और थूका। इसके बाद फ्लाइट के कैप्टन ने उसे चेतावनी दी और अन्य यात्रियों से अलग कर दिया।
इसके बाद फ्लाइट से कंपनी को एक मेसेज भेजा गया और एयरपोर्ट सिक्योरिटी से यात्री के आगमन पर एस्कॉर्ट करने का अनुरोध किया गया। विमान में सवार अन्य यात्री भी शख्स के इस व्यवहार से गुस्से में थे। आरोपी पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 294 (अश्लील कृत्य), और 510 (सार्वजनिक कदाचार) के तहत मामला दर्ज किया गया है। हालांकि कोर्ट ने उसे जमानत दे दी है।