अवैध हथियार और रिक्शा चोरी के मामले में शिल डायगर पुलिस स्टेशन द्वारा किया गया दो आरोपियों को गिरफ्तार.

0
179

अवैध हथियार और रिक्शा चोरी के मामले में शिल डायगर पुलिस स्टेशन द्वारा किया गया दो आरोपियों को गिरफ्तार.

मुंब्रा शिल: अवैध हथियार और रिक्शा चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में ठाणे पुलिस आयुक्तालय जोन एक के उपायुक्त सुभाष बोरसे द्वारा पत्रकार परिषद कर जानकारी देते हुए बताया कि गत 30 मार्च शनिवार रात शिल डायगर पुलिस स्टेशन द्वारा नाकाबंदी की गई थी और आने जाने वाहनों की जांच पड़ताल की जा रही थी। तभी 1:00 और 2:00 बजे के दरमियान मुंब्रा पनवेल रोड पर मुंब्रा दिशा की ओर जाने वाला एक रिक्शा दिखा जिसमें दो व्यक्ति मौजूद थे उन दोनों व्यक्ति पर शक के आधार पर रिक्शा को रोकने के लिए कहां गया लेकिन वह रिक्शा चालक भागने लगे पुलिस ने रिक्शा चालकों का पीछा किया तभी उस रिक्शा में से एक व्यक्ति रिक्शा से उतरकर भाग खड़ा हुआ जहां पर पुलिस कर्मचारियों की मदद से उसे गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक लोखंड का कोयाता और एक रेडमी कंपनी का मोबाइल फोन और दो लोखंड की तलवार बरामद किए गए रिक्शा के कागजात पूछे जाने पर यह जानकारी हाथ लगी के यह दोनों आरोपी द्वारा रिक्शा को अभय नगर परिसर से चोरी कर लिया गया है।इस मामले में दोनों आरोपी के विरुद्ध में शिल डायगर पुलिस स्टेशन द्वारा गुं: रजिं:नं 584/2024 भारतीय दंड संहिता की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया गया और की गई कथित पूछताछ के बाद आरोपियों की निशानदेही पर कई अवैध हथियार बरामद किए गए जिसके बाद शिल डायगर पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध में गुं:रजिं:नं:706/2024 भारतीय हत्यार कायदा कलाम 4,25 सह महा.पो.का.क.37(1),37/(3),135 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी के नाम (1) गौरव उर्फ बाल्य शिवराम वाघे वर्ष 19 रहवासी माणिकपाड़ा, भंडार्ली गांव मुंब्रा पनवेल रोड, (2) अरबाज शौकत अली पठान वर्ष 20 रहवासी रूम नंबर 6 बाबाजी पाटिल चाल माणिक पांडा भंडार्ली गांव मुंब्रा पनवेल रोड आरोपी अरबाज शेख द्वारा दो रिक्शा चोरी की गई (1)MHO4/HJ/2931,(2) MHO4 /JH/3093 और आरोपी गौरव उर्फ बाल्य के घर से तलाशी के बाद अलग-अलग तरह के तलवार, छूरा, कोयता बरामद किया गया और साथ रिक्शा चोरी के तीन मामले उजागर किए गए हैं। आरोपियों के पास से बरामद किया गया माल मुद्दा की कुल कीमत 85, 950 रुपए बताई जा रही है आगे इन आरोपियों के विरुद्ध में शिल डायगर पुलिस स्टेशन द्वारा गंभीरता से छानबीन की जा रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here