1⃣ चंद्रयान-2: आज रात चांद पर उतरेगा लैंडर विक्रम भारत का दूसरा मून मिशन चंद्रयान-2 सफलता की ओर कदम बढ़ा चुका है। लैंडर ‘विक्रम’ सात सितंबर (आज रात) को चांद पर उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार है। ये एक ऐसा पल होगा जब दुनिया भर की नजरें इसपर टिकी होंगी।
2⃣ आधार कार्ड को लेकर यूआईडीएआई ने बदला नियम – अगर आप अपने आधार कार्ड में कोई जानकारी अपडेट करना चाहते हैं या उसमें कोई बदलाव करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको अब अलग तरीका अपनाना होगा। आधार जारी करने वाली संस्था यूआईडीएआई ने आधार अपडेशन के नियमों में कुछ बदलाव किए हैं।
3⃣ विधायक अलका लांबा ने छोड़ी आम आदमी पार्टी – दिल्ली के चांदनी चौक विधानसभा क्षेत्र से विधायक अलका लांबा ने आम आदमी पार्टी छोड़ दी है। कई महीनों से अलका लांबा पार्टी से नाराज चल रही थीं।
4⃣ देश के 14 राज्यों में भारी बारिश की आशंका, आईएमडी ने जारी किया अलर्ट – महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने आज देश के 14 राज्यों में भारी बारिश की आशंका जताई है, विभाग ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान समेत 14 राज्यों में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया है।
5⃣ यूएपीए संशोधित कानून के खिलाफ दायर याचिका पर सएसी ने केंद्र सरकार को भेजा नोटिस – सुप्रीम कोर्ट ने गैरकानूनी गतिविधि निषेध कानून यानी यूएपीए में हाल में हुए बदलाव के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है। दरअसल सुप्रीम कोर्ट में यूएपीए संशोधित कानून के खिलाफ कई याचिकाएं दायर की गई थी।
6⃣ 54 साल बाद मां बनने का चाहत हुई पूरी, 74 साल की महिला ने जुड़वा बच्चों को दिया जन्म – आंध्र प्रदेश के गुंटूर के अस्पताल में गुरुवार को एक 74 वर्षीय महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म देकर रिकॉर्ड बनाया है। मां बनने का पिछले पांच दशक से इंतजार कर रही 74 साल की मंगायम्मा ने इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (IVF) प्रक्रिया के जरिए गर्भ धारण किया था और चार डॉक्टरों की एक टीम ने ऑपरेशन किया।
7⃣ राजस्थान: पत्नी के साथ बाइक पर हवा खाने निकले कैबिनेट मंत्री का कटा चालान – देश के कई राज्यों से नए मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद से भारी-भरकम चालानों की खबरें सामने आ रही है। इसी बीच राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रमोद जैन भाया को पत्नी के साथ बिना हेलमेट घूमना उस वक्त मंहगा पड़ गया जब ट्रैफिक पुलिस ने उनका चालान काट दिया।
8⃣ आज से मदर डेयरी ने दूध की कीमतों में किया 2 रुपए प्रति लीटर का इजाफा – देश की बड़ी दूध आपूर्ति करने वाली दूध कंपनी मदर डेयरी ने दूध की कीमतों में इजाफा कर दिया है। आज से दिल्ली-एनसीआर में गाय के दूध की कीमतें दो रुपए बढ़ गए हैं। कंपनी के नए दाम लागू होने के बाद गाय के दूध की कीमत 44 रूपए प्रति लीटर हो गई है।
9⃣ तिहाड़ जेल में आम कैदियों की तरहगुजरी चिदंबरम की पहली रात – दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आईएनएक्स मीडिया मामले में कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री पी चिदंबरम की तिहाड़ जेल में एंट्री गेट नंबर चार से हुई। जेल में बंद करने से पहले चिदंबरम का मेडिकल टेस्ट किया गया और फिर डिनर में रोटी, दाल और चावल दिया गया जबकि सुबह नाश्ते में उन्हें पोहा और चाय दिया गया।
🔟 कन्हैया पर नहीं चलेगा देशद्रोह का👮 मुकदमा – कन्हैया कुमार के लिए राहत की खबर है, क्योंकि आम आदमी पार्टी की सरकार जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार और 9 लोगों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलाने की दिल्ली पुलिस को अनुमति नहीं देगी।
#मुंबई परिवर्तन#
credit – suhail khan