प्रमुख खबरें!

0
515

#मुंबई परिवर्तन#
प्रमुख खबरें

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

News

1⃣ तिहाड़ की जेल नंबर-7 में पहुंचे पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम अदालत ने उन्हें तिहाड़ जेल भेज दिया है। उन्हें तिहाड़ की जेल नंबर-7 में रखा जाएगा, इसी सेल में उनके बेटे कार्ती चिदंबरम को भी रखा गया था। आमतौर पर आर्थिक अपराधी तिहाड़ की जेल नंबर सात में रखे जाते हैं। लेकिन यहां चिदंबरम को कोई खास सुविधा नहीं मिलने वाली।

2⃣ आईआईटी मद्रास, खड़गपुर, डीयू, बीएचयू और हैदराबाद विश्वविद्यालय देश के उत्कृष्ट संस्थान घोषित – मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने आईआईटी खड़गपुर, आईआईटी मद्रास, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू), दिल्ली विश्वविद्यालय, हैदराबाद विश्वविद्यालय सहित 5 सार्वजनिक संस्थानों को उत्कृष्ठ संस्थान (आईओई) का दर्जा प्रदान किया।

3⃣ एनआरसी संयोजक प्रतीक हजेला के खिलाफ एफआईआर, गड़बड़‍ियों का लगा आरोप – एनआरसी के असम संयोजक प्रतीक हजेला पर इसकी अंतिम सूची में कई तरह की गड़बड़‍ियां करने का आरोप लगाया जा रहा है। इसे लेकर उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई है।

5⃣ पीओके में जमात-ए-इस्लामी ने लगाए नए आतंकी कैंप – कश्मीर के मुद्दों पर राजनयिक और मिलिट्री समेत कई मोर्चों पर विफल रहने के बाद अब पाकिस्तान ने (पाक अधिकृत कश्मीर) में आतंकी समूहों के लिए ट्रेनिंग कैंप्स लगाए हैं, खुफिया एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक ये जानकारी मिली है।

6⃣ नए मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के 4 दिन में सिर्फ दो राज्यों में वसूले गए 1.41 करोड़रुपये – यातायात नियमों के उल्लंघन पर लगाम लगाने के लिये बने नये कानून के अमल में आने के महज चार दिनों में सिर्फ दो राज्यों हरियाणा और ओडिशा ने चालान के जरिये 1.41 करोड़ रुपये की राशि इकट्ठा की है। अधिकारियों ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। संसद ने नये कानून को 31 जुलाई को मंजूरी दी थी।

7⃣ राजनाथ ने आतंकवाद के खिलाफ की सामूहिक अंतरराष्ट्रीय कार्रवाई की वकालत – रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बार फिर वैश्विक मंच से आतंकवाद के खिलाफ दुनिया के सभी देशों से अपील की है। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ विश्व के एक साथ आने की वकालत की है। सियोल डिफेंस डायलॉग 2019 में बोलते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आतंकवाद के खिलाफ सामूहिक अंतरराष्ट्रीय कार्रवाई का आह्वान किया है।

8⃣ अयोध्या केस: एससी में मुस्लिम पक्ष की 🗣दलील, रामलला के अंतरंग सखा को सिर्फ पूजा का अधिकार – अयोध्या में राम जन्मभूमि केस की सुनवाई 20वें दिन सुप्रीम कोर्ट में हुई। मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन ने बहस की शुरुआत करते हुए कहा कि निर्मोही अखाड़ा 1734 से अस्तित्व का दावा कर रहा है। मैं कह सकता हूं कि निर्मोही अखाड़ा 1885 में बाहरी आंगन में था और वह वहां रहा है।

9⃣ कर्नाटक: 12 साल पुराने केस में एच डी कुमारस्वामी को समन जारी – कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी को स्पेशल कोर्ट ने समन जारी किया है। बेंगलुरू के विशेष जनप्रतिनिधि कोर्ट ने गुरुवार को कुमारस्वामी को समन जारी किया है। अदालत ने जेडीएस नेता को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है। कुमारस्वामी को 4 अक्टूबर को अदालत के सामने पेश होने को कहा गया है।

🔟 आर्टिकल 370 हटने के एक महीने बाद बोले खट्टर, अब हमें बेटों को ताबूत में रिसीव नहीं करना होगा – गुरुवार को दिए एक इंटरव्यू में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि आर्टिकल 370 हटाने के बाद यह सुनिश्चित हो गया है कि राज्य के लोगों को अब अपने बहादुर बेटों का ताबूत नहीं लेना पड़ेगा।

Contact E-mail
mumbaiparivartan@gmail.com

Whatsapp group
https://chat.whatsapp.com/D7uHQZB9c8V6juooskRM7P

Facebook
https://www.facebook.com/mumbai.parivartan.9

मुंबई परिवर्तन न्यूज़

credits to suhail khan

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here