लोकसभा चुनाव 2019 LIVE: सात चरणों में होंगे चुनाव, नतीजे 23 मई को

0
435

लोकसभा चुनाव-तारीखों का एलान

चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों का एलान कर दिया है। चुनाव सात चरणों में कराए जाएंगे। अप्रैल और मई में सात चरणों में लोकसभा की 543 सीटों के लिए चुनाव कराए जाएंगे। नतीजे 23 मई को आएंगे।

सात चरणों में होंगे चुनाव

पहला चरण11 अप्रैल20 राज्य91 सीटदूसरा चरण18 अप्रैल13 राज्य97 सीटतीसरा चरण23 अप्रैल14 राज्य115 सीटचौथा चरण29 अप्रैल9 राज्य71 सीटपांचवां चरण6 मई7 राज्य51 सीटछठा चरण12 मई7 राज्य59 सीटसातवां चरण19 मई8 राज्य59 सीटमतगणना23 मई

प्रेस कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें-मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि चुनाव का कार्यक्रम बनाते समय, परीक्षा कार्यक्रमों और त्योहारों का ध्यान भी रखा गया है। 

-चुनाव में 90 करोड़ लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। करीब डेढ़ करोड़ वोटर 18-19 आयु वर्ग के होंगे।

-1950 नंबर डायल कर वोटर लिस्ट संबंधित जानकारी ले सकेंगे।

– पहचान पत्र के लिए 11 विकल्प रखे गए हैं।

-10 लाख मतदान केंद्र बनाए जाएंगे, 2014 में 9 लाख मतदान केंद्र बनाए गए थे।

-हर मतदान केंद्र पर ईवीएम के साथ वीवीपैट का भी इस्तेमाल होगा।

-संवेदनशील इलाकों में सीआरपीएफ की तैनाती।

-फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब पर राजनीतिक विज्ञापन की जानकारी रखी जाएगी।

-सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने शिकायत अधिकारी नियुक्त करने का वादा किया।

मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल तीन जून को समाप्त होगा। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। आचार संहिता लागू होने के बाद सरकार नीतिगत निर्णय नहीं ले सकेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here