मध्यप्रदेश में कमलनाथ के शपथग्रहण समारोह की तैयारियां जोरो पर हैं। शपथग्रहण समारोह का आयोजन राजधानी भोपाल के जंबूरी मैदान में होगा। कांग्रेस विधायक दल के नेता कमलनाथ प्रदेश के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में 17 दिसंबर को दोपहर 1:30 बजे शपथ लेंगे। उनके साथ कुछ मंत्री भी शपथ ले सकते हैं। मंत्रियों के नाम तय करने को लेकर शुक्रवार को दिग्गज नेताओं ने मंथन किया। कमलनाथ ने इस बारे में वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने मंत्री पद के अलग-अलग उम्मीदवारों से भी मुलाकात की।