एनआरआई दंपती को ऑटो ड्राइवर ने लौटाए 5 लाख के गहने

0
372

मुंबई
मीरा-भाईंदर के ऑटो रिक्शा चालक विपिन भाई पटेल ने एक एनआरआई दंपती के 5 लाख के गहने लौटाते हुए ईमानदारी की मिसाल पेश की है। जुल्फिकार लकड़ावाला और रचना लकड़ावाला सन 2002 से लंदन में रहते हैं। बीते बुधवार को वे 5 लाख रुपये मूल्य के गहने विपिन भाई पटेल के रिक्शे में भूलकर चले गए।

विपिन भाई को जैसे ही गहने मिले, उन्होंने तुरंत उसे काशीमीरा स्थित अपराध शाखा के एपीआई प्रमोद बढाख को लाकर दे दिए। एपीआई प्रमोद बढाख ने जल्द ही एनआरआई दंपती को ढूंढ कर गहने उसे लौटा दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here