मुंबई परिवर्तन की ओर……
मुंबई में प्लास्टिक पाबंदी पर लगाई गई रोक 23 जून शनिवार को खत्म हो रही है। इसके बाद मुंबई मनपा प्लास्टिक की थैलियों, चम्मचों, प्लेटों, बोतलों और थर्माकोल पर पाबंदी का सख्ती से पालन करेगी। 300 से ज्यादा इंस्पेक्टरों की टीम इसके लिए तैनात होगी।
इसलिए मुंबईकर जरा संभलकर। प्लास्टिक से दूरी बनाने का समय अब आ रहा है।
SUHAIL ASRAR KHAN
Mumbai Parivartan News Network