अमित शाह के ‘संपर्क फॉर समर्थन’ से पहले शिवेसना का वार, अकेले ही लड़ेंगे 2019 चुनाव

0
603

रूठे हुए सहयोगियों को मनाने की राह पर निकले भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के लिए उनकी संपर्क फॉर समर्थन यात्रा का पहला पड़ाव ही बेहद कठिन होने वाला है। अमित शाह शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से बुधवार को मुंबई में मिलने वाले हैं, लेकिन इससे ठीक पहले शिवसेना ने बीजेपी पर हमला बोला है।

पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में बीजेपी पर तीखे हमले किए गए हैं और दोहराया है कि 2019 के चुनाव पार्टी अकेले लड़ेगी। शिवसेना ने बीजेपी पर पालघर में हुए उपचुनाव साम-दाम-दंड-भेद से जीतने का आरोप लगाते हुए उसे किसानों और पेट्रोल के बढ़ते दामों जैसे मुद्दों पर घेरा है। इससे पहले शिवसेना सांसद संजय राउत पहले कह चुके हैं कि मेहमान का स्वागत करना मातोश्री की परंपरा है लेकिन इस मुलाकात के लिए शिवसेना का अपना कोई अजेंडा नहीं है। उद्धव की शिकायत रही है कि बीजेपी सत्ता पाते ही शिवसेना के अहसानों को भूल गई है।

‘मोदी विदेश में, शाह देश में चला रहे संपर्क अभियान’
पार्टी ने बीजेपी पर पेट्रोल की कीमतों के कारण महंगाई बढ़ने और किसानों की हड़ताल को लेकर हमला किया है। पार्टी का कहना है कि सरकार पालघर की तरह ही साम-दाम-दंड-भेद से किसानों की हड़ताल तोड़ने की कोशिश कर रही है। आरोप लगाया है कि ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी दुनिया और शाह देश में संपर्क मुहिम चला रहा हैं।

‘बिहार में भी जेडीयू के बदले सुर’
‘सामना’ में बिहार में बीजेपी और जनता दल यूनाइटेड गठबंधन के हनीमून को खत्म होता बताया गया है। पार्टी लीडर केसी त्यागी का कहना है कि बीजेपी को मित्रों की चिंता नहीं है, जबकि नीतीश कुमार खुद नोटबंदी को लेकर राग बदलने लगे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here