महाराष्ट्र विधान मंडल के दोनों सदनों विधानसभा और विधान परिषद का मॉनसून सत्र इस बार मुंबई के बजाए नागपुर में होगा। बड़े दिनों से इस पर असमंजस बना हुआ था, आखिरकार गुरुवार को सरकार की सलाह पर राजभवन से इस बारे में आदेश जारी हो गया। भाजपा सरकार की सलाह पर राज्यपाल ने 4 जुलाई से नागपुर में विधानमंडल का सत्र आहूत करने को कहा है। राज्यपाल के आदेश के मुताबिक विधानसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे और विधान परिषद की कार्यवाही दोपहर 12 बजे शुरू होगी। बता दें कि अब तक नागपुर में विधान मंडल का केवल शीतकालीन सत्र दिसंबर महीने में ही होता आया है, पर इस बार मॉनसून सत्र नागपुर में होने जा रहा है। इस साल बजट सत्र खत्म होने के अंतिम दिन मॉनसून सत्र 4 जुलाई से होने की घोषणा की गई थी, लेकिन सत्र के आयोजन स्थल को लेकर निर्णय नहीं लिया जा सका था। इसके लिए संसदीय कार्यमंत्री गिरीश बापट की अध्यक्षता में एक समिति गठित की गई थी। काफी माथापच्ची के बाद समिति ने मॉनसून सत्र का आयोजन नागपुर में करने का निर्णय लिया। हालांकि, उस वक्त यह भी कहा गया कि मॉनसून सत्र के दौरान बरसात होती और उस वक्त फाइलें भीग जाएंगी, क्योंकि सत्र के दौरान नागपुर में टेंट लगाए जाते हैं। नागपुर के जो सरकारी कमरे हैं, उन्हें शीतकालीन सत्र के बाद किराए पर दे दिया जाता है। ऐसे में किराएदारों से बीच में ही उसे खाली करना उचित नहीं होगा, लेकिन सरकार ने सभी परेशानियों को हल करने का भरोसा दिलाया है।