मुंबई में बीजेपी के खिलाफ शिवसेना फिर मैदान में

0
701

मुंबई
पालघर में बीजेपी से टकराने के बाद अब शिवसेना ने कोकण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से होने वाले विधान परिषद के चुनाव में भी अपना उम्मीदवार उतार कर बीजेपी को चुनौती दी है। शिवसेना ने इस चुनाव के लिए ठाणे के पूर्व महापौर संजय मोरे को उम्मीदवार बनाया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कल ही कहा था कि दो मित्र पक्षों का एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ना ठीक नहीं है। इसके दूसरे ही दिन शिवसेना ने यह फैसला लिया है।
बता दें कि बीजेपी इस सीट से निरंजन डावखरे को उम्मीदवारी देने वाली है। निरंजन डावखरे पिछले दिनों ही एनसीपी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं। दूसरी तरफ एनसीपी भी निरंजन डावखरे के खिलाफ उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर रही है।

चर्चा है कि एनसीपी नजीब मुल्ला को उम्मीदवार बना सकती है। मुल्ला ठाणे के एनसीपी नेता जितेंद्र अव्हाड के समर्थक माने जाते हैं। कोकण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से होने वाले विधान परिषद के इस चुनाव में शिवसेना की एंट्री से मुकाबला त्रिकोणीय और रोडक हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here