पालघर उपचुनाव के प्रचार में श‍िवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के सामने होंगे यूपी के सीएम योगी

0
704

मुंबई
पालघर में लोकसभा के सीट के लिए हो रहे उप चुनाव में आगामी 23 मई बुधवार को शिवसेना के पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आमने-सामने होंगे। इन दोनों नेताओं की चुनाव प्रचार सभाएं 23 तारीख को ही आयोजित की गई हैं। वहीं, 25 मई को उद्धव ठाकरे और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की सभाएं होनी हैं। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी 25 मई को डहाणु में प्रचार करेंगी। डहाणु स्मृति का ‘होम ग्राउंड’ है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को विरार आ रहे हैं। योगी पालघर लोकसभा उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार राजेंद्र गावित के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे। योगी आदित्यनाथ बुधवार की शाम 7 बजे विरार पूर्व स्थित मनवेल पाड़ा तालाब इलाके में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की रविवार की नालासोपारा में हुई जनसभा एवं दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष सांसद मनोज तिवारी के विरार एवं नालासोपारा में रोड शो के बाद भाजपा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पालघर के चुनाव प्रचार में उतार रही है।

अतिरिक्त पुलिस तैनात
सरकार में शामिल दोनों पार्टियों शिवसेना-बीजेपी के एक दूसरे के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरने और दोनों के द्वारा इस चुनाव को प्रतिष्ठा का प्रश्न बना लिए जाने के कारण कानून और व्यवस्था की स्थिति न बिगड़े, इसके लिए 23 मई को पुलिस की अतिरिक्त टुकड़ियां तैनात किए जाने की व्यवस्था स्थानीय प्रशासन ने की है।

आदित्य ठाकरे का टि्वट
शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने एक ट्वीट किया है, ‘मुंबई में पेट्रोल 84!! 2014 का प्रचार भूल गए क्या… ‘बहुत हुई महंगाई की मार.. अब की बार..’ नहीं करेंगे गलती बार-बार। कर्नाटक चुनाव के बाद भाव बढ़ गए.. संभवत: दिसंबर में वापस चुनाव के लिए कम होंगे… पर भारतीय जनता को जो वचन दिया, वह पूर्ण क्यों नहीं कर सकती केंद्र सरकार?

फडणवीस का आक्रामक चुनाव प्रचार
पालघर चुनाव प्रचार में उतरते ही मुख्यमंत्री ने आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया है। वह अपने भाषणों में शिवसेना और बहुजन विकास अघाडी दोनों को ही टारगेट बना रहे हैं। बता दें कि भाजपा को इन्हीं दो पार्टियों के उम्मीदवारों से कड़ी टक्कर मिलने का अंदेशा है। रविवार को विक्रमगड की सभा में जहां उन्होंने शिवसेना पर मित्रता में घात करने का आरोप लगाया, वहीं नालासोपारा की सभा में ‘इलाका कुत्तों का होता है, शेरों का नहीं’ कह कर हितेंद्र ठाकुर और ठाकुर घराने की दहशत को चुनौती दी।

सीएम फडवीस बोले इलाका कुत्‍तों का होता है
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मैं यहां आ रहा था, किसी ने मुझसे पूछा, देवेन भैय्या कहां जा रहे हो? मैने कहा चुनाव प्रचार के लिए वसई-नालासोपारा जा रहा हूं। तब मुझसे कहा गया कि वह इलाका तो ‘सीटी’ का है। (सीटी बहुजन विकास आघाडी का चुनाव चिह्न है) तब मैंने कहा, इलाका तो कुत्ते-बिल्लियों का होता है, हम तो शेर हैं। शेर जंगल का राजा होता है। उसका कोई इलाका नहीं होता, पूरा जंगल उसका होता है। वह जहां जाता है, वहीं उसका इलाका हो जाता है। इसी सभा में फडणवीस ने दिवंगत भाजपा सांसद चिंतामण वनगा की पत्नी जयश्री वनगा को भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि दिवंगत सांसद चिंतामण वनगा किसी की ‘निजी प्रॉपर्टी’ नहीं हैं, वह भाजपा की प्रॉपर्टी हैं। बता दें कि जयश्री वनगा ने भाजपा द्वारा चिंतामण वनगा के फोटो अपने चुनाव प्रचार में उपयोग किए जाने पर चुनाव आयोग में शिकायत की है।

फडणवीस की सभा के बाद आक्रामक हुई बीजेपी
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की नालासोपारा में रविवार को हुई चुनावी सभा के बाद बीजेपी आक्रामक हो गई है। बीजेपी को जिताने की रणनीति खुद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने तैयार की है। उनके करीबी विधायक आशीष शेलार, प्रसाद लाड, प्रवीण दरेकर, संजय केलकर की एक टीम अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में तैनात की गई है। प्रदेश के राज्यमंत्री रविंद्र चव्हाण ने चुनाव प्रचार की बागडोर खुद संभाली हुई है। आदिवासी बहुल इस लोकसभा क्षेत्र में प्रदेश के मंत्री विष्णु सावरा ने प्रचार की कमान संभाल रखी है। आगरी समाज से सांसद कपिल पाटील संवाद साध रहे हैं। विधायक मंगलप्रभात लोढ़ा और नरेंद्र मेहता पर राजस्थानी व जैन समाज को एकजुट करने की जिम्मेदारी है।

ब‍िहारी समाज को बीजेपी पाले में लाने की कोश‍िश
क्षेत्र के उत्तरप्रदेश व बिहारी समाज को बीजेपी के पाले में लाने का काम मुंबई बीजेपी के प्रदेश महामंत्री अमरजीत मिश्र कर रहे हैं। उन्होंने नालासोपारा विरार में भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता व सांसद मनोज तिवारी का रोड शो करवाया और रविवार की सुबह 10 बजे मौर्या नाका पर मनोज तिवारी की बड़ी सभा करवाई। उल्लेखनीय है कि लोकसभा क्षेत्र के एक चौथाई मतदाता उत्तरभारतीय हैं। बीजेपी ने इन मतदाताओं को अपने पाले में बनाये रखने के लिए उत्तरप्रदेश बिहार के कई मंत्री व बीजेपी विधायकों चुनाव प्रचार में लगा रखा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here