महाराष्ट्र विधान परिषद की 6 सीटों के लिए मतदान आज

0
844

महाराष्ट्र विधान परिषद के 21 सदस्यों का कार्यकाल इस साल खत्म हो रहा है। इसमें से 5 सदस्यों का कार्यकाल 21 जून और एक सदस्य का कार्यकाल 31 मई को खत्म होगा। चुनाव आयोग ने इन 6 सीटों के लिए चुनाव की घोषणा कर दी है। इन सभी सीटों के लिए 21 मई को मतदान होगा और 24 मई को मतगणना होगी।

बता दें कि महाराष्ट्र विधान परिषद के सदस्य जयंत जाधव (नासिक), बाबा जानी दुर्रानी (परभणी-हिंगोली), दिलीप राव देशमुख (उस्मानाबाद-लातूर-बीड), मंत्री प्रवीण पोटे पाटील (अमरावती) और मितेश भांगाडिया 21 जून को रिटायर हो रहे हैं जबकि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अनिल तटकरे (रायगड-रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग) का कार्यकाल 31 मई को समाप्त हो रहा है।

विधानपरिषद का यह चुनाव भी काफी दिलचस्प रहना तय है। इसके पीछे बड़ी वजह यह भी है कि बीजेपी को झटका देते हुए शिवसेना ने दिवंगत सांसद चिंतामन वांग के बेटे श्रीनिवास वांग को चुनाव मैदान में उतारा है। बीजेपी ने कांग्रेस से आए पूर्व मंत्री राजेंद्र गावित को टिकट दिया है।

कुल 78 सीटें
महाराष्ट्र विधान परिषद में कुल 78 सीटें हैं। इसमें एनसीपी के 23 सदस्य हैं। इसके अलावा कांग्रेस के 19, बीजेपी के 18, शिवसेना के 9, पीआरपी और लोकभारती के 1-1 सदस्य हैं। विधान परिषद में विपक्ष का बहुमत होने से सभापति पद एनसीपी और उपसभापति पद कांग्रेस के पास है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here