Samsung Galaxy A6, Galaxy A6+, Galaxy J4, और Galaxy J6 आज भारत में होंगे लॉन्च

0
1009

Samsung भारतीय बाज़ार में बजट स्मार्टफोन रेंज उतारने जा रही है। मुंबई में दोपहर 12 बजे कंपनी का इवेंट तय है। यहां Galaxy A6, Galaxy A6+, Galaxy J4 स्मार्टफोन दस्तक दे सकते हैं। Galaxy J6 को लेकर कंपनी ने ट्विटर पर पुष्टि की है कि हैंडसेट को शोकेस किया जाएगा। इवेंट के इनवाइट कहते हैं कि इन स्मार्टफोन में इनफिनिटी डिस्प्ले वाला डिज़ाइन होगा, जो सबसे पहले गैलेक्सी एस8 सीरीज़ में दिया गया था। साथ ही ऐसा डिज़ाइन अब तक किसी ‘सस्ते’ फोन में देखने को नहीं मिला है। हालिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि Galaxy A6 और Galaxy A6+ की भारत में कीमत 20,000 से 25,000 रुपये के बीच होगी। वहीं, Galaxy J4 और Galaxy J6 के लिए चुकाने पड़ सकते हैं 15,000 रुपये से 20,000 रुपये।

Samsung Galaxy A6, Galaxy A6+ स्पेसिफिकेशन
दोनों ही हैंडसेट में सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिस्प्ले आया है, जो Samsung की Galaxy S, Galaxy Note और Galaxy A8 सीरीज़ में दिया जा चुका है। Samsung Galaxy A6 में 5.6 इंच का डिस्प्ले है, जबकि Samsung Galaxy A6+ में यह 6.0 इंच का है। दोनों का आस्पेक्ट रेशियो 18:5:9 है।

हार्डवेयर के लिहाज़ से फोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलते हैं। इनमें काम करता है ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड Samsung Galaxy A6 के लिए 1.6 गीगाहर्ट्ज़ और Samsung Galaxy A6+ के लिए 1.8 गीगाहर्ट्ज़ है। दोनों हैंडसेट 32 जीबी व 64 जीबी स्टोरेज विकल्प में आए हैं। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है। फोन में बिक्सबी, बिक्सबी विज़न, होम एवं रिमाइंडर की सुविधा है।

कैमरा स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Samsung Galaxy A6 में 16 मेगापिक्सल का रियर ऑटोफोकस सेंसर है। फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। दोनों हैंडसेट के रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। Samsung Galaxy A6 सीरीज़ को पावर देती है 3000 व 3500 एमएएच की बैटरी। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Samsung Galaxy A6 में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। Samsung Galaxy A6+ में 24 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर है। बोकेह इफेक्ट भी इसमें काम करता है, जो यूज़र को सिर्फ Samsung Galaxy A6+ ही मिलेगा।

दोनों स्मार्टफोन के जर्मनी में प्री-ऑर्डर शुरू कर दिए गए हैं। Samsung Galaxy A6 की कीमत 309 यूरो (तकरीबन 24,750 रुपये) है। वहीं, Samsung Galaxy A6+ के लिए चुकाने होंगे 369 यूरो (29,500 रुपये)। हालांकि, अभी तक भारत में Samsung Galaxy A6 और Samsung Galaxy A6+ के लॉन्च को लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here