बंकर ध्वस्त-पाकिस्तान पस्त, भारत से लगाई फायरिंग रोकने की गुहार

    0
    426

    रमजान के महीने में पाकिस्तान के ‘शैतान’ शांत नहीं बैठ रहे हैं और सीमापार से लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है. भारत ने भी पाकिस्तान की करतूत का करारा जवाब देते हुए उसके बंकरों को तबाह कर दिया है, जिसके बाद उसने घुटने टेक दिए हैं.

    दरअसल, पिछले तीन दिनों से जम्मू में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी की ओर से फायरिंग हो रही थी. पाकिस्तानी रेंजर्स रिहाइशी इलाकों में भी मोर्टार दाग रहे थे. जिसके बाद बीएसएफ ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के कई बंकरों को तबाह कर दिया.

    भारतीय जवानों के मुंहतोड़ जवाब से पाकिस्तान पस्त पड़ गया. सरहद पर करारा जवाब मिलने के बाद पाकिस्तान सीजफायर के लिए गिड़गिड़ाने को मजबूर हो गया.

    खबरों के मुताबिक पाकिस्तानी रेंजर्स ने जम्मू में बीएसएफ के पास फोन किया और सीजफायर की गुहार लगाई. यानी पाकिस्तानी रेंजर्स ने जवाब मिलने के बाद भारतीय जवानों से फायरिंग रोकने की गुहार लगाई. बता दें कि घाटी में रमजान के दौरान सीजफायर के सरकार के फैसले के बाद सीमा पर फायरिंग बढ़ गई है.

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here