KARNATAKA POLLS LIVE: 222 सीटों पर शाम तक 70% वोटिंग हुई, परिणाम 15 मई को

0
1123
Hubli: People in queue to caste their vote for Karnataka assembly elections at Rotary Deaf School booth in Hubli on Sunday. PTI Photo(PTI5_5_2013_000037B)

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में 222 सीटों पर सुबह से वोटिंग चल रही है. सुबह से ही पोलिंग बूथों पर मतदाताओं का उत्साह दिखाई दे रहा है. बीेजेपी के सीएम उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा सवेरे ही अपना वोट डाल चुके हैं.बता दें कि 224 विधानसभा सीटों वाले राज्य में 2 सीटों पर मतदान स्थगित कर दिया गया है.

कर्नाटक में 4.98 करोड़ से अधिक मतदाता हैं जो 2600 से अधिक उम्मीदवारों के बीच से अपने प्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे. इन मतदाताओं में 2.52 करोड़ से अधिक पुरुष, करीब 2.44 करोड़ महिलाएं और 4,552 ट्रांसजेंडर शामिल हैं. जबकि 200 महिला उम्मीदवार भी मैदान में हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here