मुंबई एनसीबी द्वारा कोडीन कफ सिरप की 300 किलोग्राम वजन की तीन हजार बोतल जब्त और किया गया तीन पैडलरों को गिरफ्तार, बरामद किए गए माल मुद्दे की कुल कीमत 15 लाख रूपये.
मुंबई: मुंबई एनसीबी द्वारा नशीली सिरप का भंडाफोड़ किया गया है। इस मामले में एनसीबी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार खबरी द्वारा गुप्त सूचना मिलने के बाद ठाणे के उल्हासनगर परिसर में छापेमारी की गई और छापेमारी में तीन पैडलरों को उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब यह तीनों आरोपी नशीला सिरप कोडीन टेंपो में भरकर सप्लाई करने के लिए जा रहे थे तभी एनसीबी द्वारा जाल बिछाकर गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से तीन हजार कोडीन कफ सिरप की 300 किलोग्राम वजन की बोतलें बरामद की गई जिसकी बाजार में कुल कीमत 15 लाख रुपए बताई जा रही है गिरफ्तार हुए तीन आरोपी के नाम जो की मुंब्रा परिसर के बताए जा रहे हैं एसआर अहमद,एम असलम, वाई खान यह तीनों आरोपी को गिरफ्तार किया गया है एनसीबी ने बताया आरोपी उक्त ड्रग्स लखनऊ उत्तर प्रदेश से मंगाया करता था और मुंबई में सप्लाई करते थे और आरोपियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि तीनों आरोपी के पहले से ही अपराधिक मामले विभिन्न पुलिस स्टेशनों में दर्ज है अब आगे एनसीबी द्वारा यह छानबीन करने की प्रयास किया जा रहा है कि यह तीनों आरोपियों ने किन व्यक्तियों को नशीली सिरप की बोतल सप्लाई करनी थी