मुंब्रा सम्राट नगर परिसर में भरा हुआ रेडी मिक्सर पलटी, दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल एक बच्चे की मौत,

0
733

मुंब्रा सम्राट नगर परिसर में भरा हुआ रेडी मिक्सर पलटी, दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल एक बच्चे की मौत,

ठाणे :मुंब्रा: सम्राट नगर परिसर से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। मामला क्या है आपको बताते चले गत 15 जून शनिवार रात 8:30 बजे के आसपास बाईपास गांव देवी परिसर से होता हुआ एक रेडी मिक्सर नंबर MH04 JK 6417 सम्राट नगर की ओर जा रहा था। बताया जा रहा है स्थानीय रहवासी द्वारा रेडी मिक्सर चालक को मना किया गया की रास्ता काफी ढलान वाला है कोई भी दुर्घटना घट सकती है, लेकिन रेडी मिक्सर चालक ने रहवासियों की एक न सुनी और ढलान की तरफ भरा हुआ रेडी मिक्सर ले गया और अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और रेडी मिक्सर गौतमी अस्पताल की सुरक्षा दीवार को तोड़ता हुआ पलट गया। जिससे परिसर में खेल रहे बच्चे इस रेडी मिक्सर की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए और एक बच्चे के सात एक बकरे की मौत का मामला भी सामने आया है। इस दुर्घटना से परिसर में अफरा तफरी मच गई जनता में भरपूर आक्रोश उत्पन्न हो गया, दुर्घटना की सूचना मुंब्रा पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पुलिस और एंबुलेंस पहुंच कर घायल लोगो को कलवा के छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में उपचार हेतु के लिए भर्ती कराया गया। इस दुर्घटना में समाज सेविका पल्लवी जोशी द्वारा बयान देते हुए कहां कि वर्ष 2009 में मुंब्रा शहर में बड़ी गाड़ियों पर आवाजाही के लिए प्रतिबंध लगाने की आवाज उठाई गई थी और बड़ी गाड़ियों पर मुंब्रा शहर से गुजरने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया था। लेकिन रेडी मिक्सर जोकि बाईपास गांव देवी से ढलान से होता हुआ सम्राट नगर से सड़क पर जा रहा था कुछ लोगों ने रेडी मिक्सर चालक को बाईपास पर रोका भी लेकिन उसने एक न सुनी और भरा हुआ रेडी मिक्सर ले गया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें चार लोग घायल हो गए जिसमें एक महिला भी शामिल है और एक बच्चे की मौत के साथ एक बकरा की भी मौत हुई है। पल्लवी ने बताया हाल ही में इस सड़क का काम खासदार निधी से किया गया था जिसने सड़क को तो चौड़ा कर दिया गया था लेकिन ठेकेदार ने बैरियर और सुरक्षा दीवार नहीं बनाई थी और ना ही गतिरोधक बनाया गया था। जिसके कारण आज यह दुर्घटना हो गई । समाजसेवीका पल्लवी जोशी ने मांग की है कि मनपा प्रशासन इसके संपूर्ण रूप सिंह जवाबदार है और उसके ठेकेदारों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। स्थानीय विधायक जितेंद्र अवार्ड घटनास्थल पर जाकर लोगों से मुलाकात की और बाईपास गांव देवी परिसर से कोई भी बड़ी गाड़ी और छोटी गाड़ी की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया है और ठेकेदार को बैरियर लगाने के आदेश दे दिए गए हैं ताकि कोई भी बड़ी गाड़ी इस परिसर से न गुजरे। दुर्घटना की निष्पक्ष जांच उच्च स्तरीय पर करने की मांग की गई है मनपा प्रशासन और ठेकेदार पर सड़क पर गतिरोधक बैरियर नहीं लगाए जाने को लेकर काम में लापरवाही बार रखने का आरोप लगाया गया है और कार्रवाई करने की मांग की गई है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here