मुंब्रा बाईपास सड़क दुर्घटना में मृतक जाहिद अंसारी के परिवार को सैयद अली अशरफ उर्फ भाई साहब की ओर से 50,000/- रुपए की मदद।

0
223

मुंब्रा बाईपास सड़क दुर्घटना में मृतक जाहिद अंसारी के परिवार को सैयद अली अशरफ उर्फ भाई साहब की ओर से 50,000/- रुपए की मदद।

सय्यद अली उर्फ़ भाई साहब
सय्यद अली उर्फ़ भाई साहब

मुंब्रा: गत 25 मई शनिवार को मुंब्रा में एक दुखद घटना घटी, कौसा रशीद कंपाउंड श्रीलंका परिसर के बाईपास से एक ट्रक का टायर फट गया, जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया और ट्रक टेम्पो सहित आबादी वाली परिसर में में जा गिरा। जिससे वरिष्ठ नागरिक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जाहिद अंसारी साइकिल से गुजर रहा था और एक टेम्पो ने उसे टक्कर मार दी, जिससे जाहिद अंसारी के दोनों पैर घायल हो गए, जिसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, क्योंकि अंसारी की हालत गंभीर थी उन्हें मुंबई के साइन हॉस्पिटल भेजा गया, लेकिन पांच दिन बाद इलाज के दौरान जाहिद अंसारी की मौत हो गई, और उन्हें एमएम वैली कब्रिस्तान में दफनाया गया, जाहिद अंसारी के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा पांच बच्चे और वह पूरे परिवार का एकमात्र सहारा है। इस हादसे से पूरे शहर में प्रशासन के खिलाफ काफी गुस्सा है, लोगों का कहना है कि मुंब्रा बायपास पर हादसों में कई लोगों की जान जा चुकी है और यह सिलसिला अब भी जारी है. इस संबंध में राष्ट्रवादी शरद चंद पार्टी के वरिष्ठ नेता सैयद अली अशरफ ने जाहिद अंसारी के परिवार को 50,000/- रुपये की मदद की। कहां एमएमआरडी की लापरवाही के कारण मुंब्रा बायपास पर लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं. वर्ष 2008 के बाद से यहां कई दुर्घटनाएं हुई हैं, कई लोगों की मौत हुई है और कई घायल हुए हैं। सैयद अली अशरफ ने आगे बताया कि जाहिद अंसारी के परिवार को मुआवजे के लिए कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए वकील फिरोज पठान को नियुक्त किया गया है। ताकि उन्हें प्रशासन से मदद मिल सके. वहीं, सैयद अली अशरफ ने मुंब्रा के नागरिकों से जाहिद अंसारी के परिवार की मदद करने की अपील की. आखिरकार बायपास रोड की समस्या को लेकर सैयद अली अशरफ ने एमएमआरडी को पत्र लिखकर प्रशासन से जल्द सुरक्षा दीवार, डिवाइडर, स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग की है. और जल्द काम न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है? इस मौके पर सैयद अली अशरफ, काजमी साहब, सलीम खान, सादिक शेख, मुन्ना भाई, फिरदौस आलम समेत अन्य मौजूद थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here