हर वर्ष की तरह इस बार भी टोरेंट पावर लिमिटेड कंपनी की लच्चर अवस्था की पोल खुल गई है, कुछ समय की बारिश में मुंब्रा शहर की घंटों बिजली गुल.

0
146

हर वर्ष की तरह इस बार भी टोरेंट पावर लिमिटेड कंपनी की लच्चर अवस्था की पोल खुल गई है, कुछ समय की बारिश में मुंब्रा शहर की घंटों बिजली गुल

मुंब्रा: अपने आप को उच्चतम दर्जे की सर्विस प्रदान करने वाली और हर मामले में अपने आप को सक्षम बताने वाली टोरेंट पावर लिमिटेड कंपनी की लच्चर अवस्था की पोल हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी खुल गई है। आपको बताते चले गत 13 मई सोमवार दोपहर को भीषण गर्मी ने अचानक करवट बदलते हुए मानसून में तब्दील हो गई और जोरदार तेज हवाएं चलने लगी बारिश जिम जिम बरसने लगी लेकिन बड़े अफसोस की बात है कुछ समय की बारिश ने टोरेंट पावर लिमिटेड कंपनी की लच्चर अवस्था की पोल हर वर्ष की तरह खुल गई है और जैसी ही बारिश बरसने लगी और उसी समय मुंब्रा शहर की बिजली गुल हो गई वह तो गनीमत रही कि कहीं पर सड़क पर खुले पड़े टोरेंट पावर कंपनी के केबल से धमाके नहीं हुए वरना 24 घंटे तक मुंब्रा शहर की जनता को भीषण गर्मी में बिना बिजली के रहना पड़ता। लेकिन बारिश बरसते ही 1 घंटे तक बिजली मुंब्रा शहर की गुल रही उसके बाद भी बिजली का आंखमिचौली खेलना जारी रहा। गौरतलब बात तो यह है अभी मानसून की शुरुआत भी नहीं हुई है तो टोरेंट पावर लिमिटेड कंपनी की बिजली का यह हाल है आने वाले समय में मानसून में मुंब्रा शहर की कितनी बुरी दुर्दशा होगी यह समझ जा सकता है। जिस प्रकार टोरेंट पावर द्वारा मुंब्रा शहर की जनता को बिजली बिल बड़ा कर भेजा जा रहा है और बिजली बिल के ऊपर कभी भी मीटर रीडिंग के फोटो नहीं होते हैं मनचाहा बिजली बिल टोरेंट पावर की तरफ से मुंब्रा शहर की जनता के लिए भेजा जा रहा है और गरीब जनता भीषण गर्मी में लाइन लगाकर बिजली बिल का भुगतान कर रही है और परिणाम स्वरुप यह हो रहा है कि जिस तरह से सुविधा मुंब्रा शहर की जनता को मिलनी चाहिए वह नहीं मिल रही है बस टोरेंट पावर लिमिटेड कंपनी का अत्याचार मुंब्रा शहर वासियों झेल रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here