ठाणे मनपा प्रशासन की खुली पोल पट्टी, कुछ समय की आंधी और बारिश ने मचाया तांडव

0
198

ठाणे मनपा प्रशासन की खुली पोल पट्टी, कुछ समय की आंधी और बारिश ने मचाया तांडव, बारिश के कारण सड़कों पर नजर आया कचरा,लोगों के मकानों में और दुकानों में घुसा कचरा समेत नाले का गंदा पानी, यह तो मानसून का ट्रेलर था पिचर तो अभी बाकी है

मुंब्रा: भीषण गर्मी के चलते जहां तापमान 42 डिग्री पार होने से लोगों का जीना मुहाल हो गया था। वही अचानक मौसम ने करवट बदली तेज हवाओं के साथ मौसम ने अपना रंग बदला और बारिश ने हाहाकार मचा दी और कुछ समय की बारिश ने ठाणे मनपा प्रशासन की नाला सफाई विभाग की पोल पट्टी खोल के रख दी है। सड़कों पर नालों का कचरा नजर आने लगा, नालों मैं लबालब जमा कचरो के कारण पानी निकल नहीं पा रहा था जिससे लोगों के मकानों में और दुकानों में नालें का गंदा पानी कचरा समेत घुस गया, सड़के लबालब कचरो से भरी हुई नजर आई। गौरतलब बात तो यह है हर वर्ष मुंब्रा शहर में नाला की सफाई नहीं होने के कारण सड़कों पर कचरा नजर आता है और मकानों में दुकानों में नालें का गंदा पानी कचरा समेत घुस जाता है। यह स्थिति हर वर्ष की यही बनी रहती है, फिर भी ठाणे मनपा प्रशासन द्वारा किसी प्रकार का कोई भी नाला सफाई को लेकर कड़े कदम नहीं उठाए जाते हैं। तकरीबन मुंब्रा शहर की हर गली, हर मोहल्ले के नालों मैं कचरा लबालब भरा हुआ दिखाई देगा, जिसकी सफाई ठाणे मनपा प्रशासन की सफाई विभाग की तरफ से वर्षों से नहीं की गई है, हालांकि नाला सफाई के नाम पर करोड़ों रुपए की निधि पारित की जाती है लेकिन नाला सफाई के नाम पर बाबाजी का टिल्लू दिया जाता है और किसी प्रकार का कोई भी संज्ञान ठाणे मनपा प्रशासन की तरफ से नहीं लिया जाता है जिसका खामियाजा शहर की जनता को भुगतना पड़ता है। अभी अगले महीने मानसून दस्तक देने वाला है जिस प्रकार का ट्रेलर कुछ समय की बारिश ने मुंब्रा शहर में दिखाया है अगर इसका संज्ञान ठाणे मनपा प्रशासन की मुंब्रा प्रभात समिति द्वारा नालों की सफाई को लेकर नहीं किया गया तो यकीनन मुंब्रा शहर कचरो की गंदगी में डूब जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here