ठाणे,डेढ़ वर्ष की मासूम बच्ची की निर्मम हत्या कर शव को दफनाने वाले माता-पिता को मुंब्रा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार.

0
80

डेढ़ वर्ष की मासूम बच्ची की निर्मम हत्या कर शव को दफनाने वाले माता-पिता को मुंब्रा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार.

 

ठाणे मुंब्रा : डेढ़ वर्षीय मासूम बच्ची की हत्या की छानबीन उस वक्त शुरू हुई जब मुंब्रा पुलिस स्टेशन को मिला एक खत में डेढ़ वर्षीय मासूम बच्ची की तस्वीर थी और उस खत में बताया गया था की इस मासूम बच्ची की माता-पिता द्वारा निर्मम हत्या कर उसके शव को कौसा एमएम वैली कब्रिस्तान में दफनाया गया है। पत्र मिलने के बाद मुंब्रा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अनिल शिंदे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक संजय देवणे, डिटेक्शन ब्रांच की सहायक पुलिस निरीक्षक कोराडे द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए विशेष टीम बनाकर छानबीन शुरू की गई और कब्रिस्तान और अस्पतालों में पूछताछ के बाद यह पता चल गया की मृत्यु के बाद बच्ची को दफनाया गया है और कागजात देखने पर मृतक डेढ़ वर्षीय की बच्ची का नाम और उसके घर का पता चल गया मृतक बच्ची की पहचान लबीबा शेख के नाम से हुई उसके बाद मुंब्रा पुलिस द्वारा शव को कौसा एमएम वैली कब्रिस्तान से खुद कर बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम हेतु के लिए कलवा छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल भेज दिया गया पोस्टमार्टम के बाद मासूम बच्ची को विधि विधान के साथ कब्रिस्तान में दफन कर मृतक लबीबा शेख कि हत्यारे माता-पिता को तत्परता दिखाते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। पिता जाहिद सलामत शेख वर्ष 38, पत्नी नूरानी जाहिद शेख वर्ष 28 रहवासी रूम नंबर 7 यासीन प्लाजा शिवाजी नगर दरगाह रोड अमृत नगर । इस पूरे घटनाक्रम के मामले में कलवा विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त उत्तम कोलेकर ने पत्रकार परिषद कर जानकारी देते हुए बताया कि मुंब्रा पुलिस को एक आवेदन संतोष हरिलाल महादेव के नाम से प्राप्त हुआ था जिसमें डेढ़ वर्ष बच्ची की तस्वीर थी उस खत में उल्लेख किया गया था की जादू टोना के चलते माता-पिता द्वारा बच्ची की निर्मम हत्या कर शव को कौसा एमएम वैली कब्रिस्तान मैं दफनाया गया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए छानबीन शुरू की गई और मूतक बच्ची के माता-पिता को मुंब्रा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है पूछताछ के दौरान पहले माता पिता ने मुंब्रा पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की और फिर कथित पूछताछ के बाद दोनों ने अपना अपराध कबूल किया कि मृतक लबीबा शेख की हत्या हम दोनों ने मिलकर की है। बच्ची के सिर पर धारदार हत्यार से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था और उपचार हेतु के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था और 18 मार्च सोमवार को उसकी मौत हो गई थी और मृत्यु प्रमाण पत्र लेकर 19 मार्च मंगलवार को कौसा एमएम वैली कब्रिस्तान दफन कर दिया गया था। हमारे पांच बच्चे हैं जिनमें दो लड़के हैं और तीन लड़की हुई थी हम लोग बच्ची की परवरिश किस तरह से करेंगे यह बात को लेकर हम दोनों ने मिलकर लबीबा शेख की हत्या कर दी है। फिलहाल मुंब्रा पुलिस द्वारा मृतक लबीबा शेख की हत्या के मामले में माता-पिता की विरुद्ध गुं: रजिं: नं:1153/2024 भारतीय दंड संहिता की धारा 302, 201, 34, के तहत मामला दर्ज कर माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है,और सहायक पुलिस आयुक्त उत्तम कोलेकर ने बताया की झारखंड में माता-पिता के विरुद्ध 326 का मामला भी दर्ज किया गया है क्योंकि उनकी एक और बेटी हबीबा शेख की जबान को काट दी गई थी जिसके बाद उन्होंने केम हॉस्पिटल में उपचार कराया था एमएलसी के दौरान उनके विरुद्ध भोइवाड़ा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है क्योंकि अपराध उन्होंने झारखंड में किया था इसीलिए मामले को वहां पर स्थानांतरित कर दिया गया है। हालांकि आरोपी माता-पिता के चारों बच्चों को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के हवाले कर दिया गया है आगे से बच्चों की देखभाल यह कमेटी करेगी। सहायक पुलिस आयुक्त उत्तम कोलेकर ने निवेदन किया है कि अगर कोई दंपति अपने बच्चों की परवरिश नहीं कर पाते तो चाइल्ड वेलफेयर कमेटी से संपर्क करें लेकिन परवरिश के नाम पर बच्ची की हत्या करना यह समस्या का समाधान नहीं है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here