ट्रान्सफर होने पर पुलिस कर्मी को स्वागत कर दी विदाई 

0
214

मुंबई परिवर्तन/ अरमान उल हक़ उर्फ़ हक़ साहब

संभल।पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत ने जनपद संभल में तैनाती के बाद काफी संख्या में चौकी प्रभारियों और कांस्टेबलों को इधर से उधर किया है।संभल की सदर कोतवाली क्षेत्र की पुलिस चौकी चौधरी सराय में तैनात ईमानदार तेजतर्रार पुलिस कांस्टेबल आकाश चौधरी का पुलिस चौकी चौधरी सराय से कोतवाली बहजोई ट्रांसफर होने पर स्थानीय नागरिकों द्वारा जोरदार स्वागत कर विदाई दी गई अपने जोरदार विदाई समारोह से खुश होकर कांस्टेबल आकाश चौधरी ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।इस दौरान चौकी प्रभारी सुनील कुमार दिवाकर,युवा व्यापारी मुशाहिद अली,मेंबर असलम,रवि यादव,अक्षय वालियान,शकील अहमद,भाजपा नेता शान अली आदि लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here