आगरा में खाकी वर्दी दागदार ,नशे में धुत दरोगा को खंभे से बांधकर पीटा गया 

0
247

UP : आगरा में रविवार रात नशे में धुत दरोगा संदीप कुमार दीवार कूदकर एक घर में घुसा। फिर लड़की से साथ ज़ोर जबरदस्ती करने लगा। लड़की का शोर सुनकर परिजन जाग गए परिजनों ने दरोगा को पकड़ लिया। तब तक लोग भी इक्ट्‌ठा हो गए।दरोगा को खंभे से बांध कर जमकर पीटा गया। इसके बाद पुलिस बुला ली गई । आधी रात जब पुलिस मौके पर पहुंची तो दरोगा खंभे में अर्द्धनग्न अवस्था में बंधा हुआ था। इस पूरी घटना का किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, दरोगा को सस्पेंड कर दिया गया है।

घटना बरहन इलाके के गांव तिहेया की है। गांव वालों ने बताया कि रविवार रात 11 बजे दरोगा घर की दीवार को फांदकर अंदर घुस गया। नशे की हालत में दरोगा ने घर में मौजूद लड़की से छेड़खानी की। उसके कपड़े फाड़ दिए। लड़की के शोर मचाने पर गांव वाले जाग गए। दरोगा की करतूत देखकर परिजनों ने उसे पकड़ लिया।शोर सुनकर गांव के लोग इकट्‌ठा हो गए। सामने आया कि घर में घुसने वाला शख्स बरहन थाना पर तैनात दरोगा संदीप कुमार है। इसके बाद लोग और ज्यादा भड़क गए। कहा कि पुलिस पर हमारी सुरक्षा की जिम्मेदारी है और वहीं हमारी बहू-बेटियों पर गंदी नजर डाल रहे हैं।

गुस्साए लोगों ने दरोगा को घर के पास एक खंभे से बांध दिया। फिर जमकर दरोगा को पीटा। फिर ग्रामीणों ने थाने पर फोन करके घटना की सूचना दी। आनन-फानन में विभाग के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। दरोगा को ग्रामीणों के कब्जे से छुड़ाया। उस वक्त तक दरोगा नशे की हालत में ही था। अधिकारियों ने गुस्साए लोगों को किसी तरह से समझा-बुझाकर शांत कराया और कारवाई का आश्वासन दिलाया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here