गाजियाबाद से हुआ मुस्लिम लड़की का अपहरण नरौली के मौहल्ला मंशादेवी से हुई बरामद मुकदमा दर्ज पांच आरोपी गिरफ्तार. साल पहले रामलीला मेले से हुआ था मन्तसा का अपहरण.
मुंबई परिवर्तन/अरमान उल हक़
यूपी/संभल।एक साल पहले गाजियाबाद से अपहृत हापुड़ की मुस्लिम युवती को पुलिस ने बुधवार को नरौली के मौहल्ला मंशादेवी में एक घर से बरामद कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।लड़की का अपहरण गाजियाबाद के रामलीला मेले से किया गया था।अपहरण के बाद लड़की को अठ्ठाईस हज़ार रुपए में संभल लाकर बेच दिया गया।लड़की को पिछले एक साल से बंधक बनाकर रखा जा रहा था और उससे घरेलू काम कराया जा रहा था।नरौली के मोहल्ला मंशादेवी के एक घर में एक लड़की के बंधक होने की शिकायत पुलिस को सोशल मीडिया के माध्यम से मिली थी।शिकायत के आधार पर पुलिस जांच पड़ताल में हुई थी।
हापुड़ के पीपलहेड़ा करीमनगर थाना क्षेत्र की एक मुस्लिम लड़की का साल भर पहले यूपी के गाजियाबाद के रामलीला मेले से अपहरण कर लिया गया था।कुछ दिन पहले किसी ने पुलिस को ट्विट कर शिकायत की कि जनपद संभल के थाना बनियाठेर थाने के कस्बा नरौली के मोहल्ला मंशा देवी निवासी अशोक जाटव के यहां एक लड़की काफी दिन से बंधक बनी हुई है।इस पर पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए मौहल्ला मंशा देवी में एक मकान पर छापामारा तो बंधक बनी हुई लड़की वहीं निकली जिसका गाजियाबाद से अपहरण किया गया था। एस पी श्री कुलदीप सिंह गुनाबत ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि लड़की का अपहरण गुन्नौर थाना क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर निवासी पूजा और प्रेमपाल ने किया था।यह दोनो भी गाजियाबाद में रामलीला मेला देखने गए थे।उसी दौरान ये लड़की को अगवा कर अपने साथ संभल ले आए थे।इसके बाद उन्होंने लड़की को बेचने के लिए हयातनगर के इसरार और धर्मवीर से संपर्क किया।इन दोनों की मदद से लड़की को नरौली के मोहल्ला मंशादेवी निवासी अशोक जाटव को अठ्ठाईस हज़ार रुपए मात्र में बेच दिया गया।तभी से युवती वहीं पर रह रही थी।इस दौरान लड़की ने कई बार वहां से बचकर निकलने का प्रयास किया,लेकिन हर बार प्रयास असफल हो जाता,बार बार लड़की के लिए डरा धमकाकर जान से मारने की धमकी दी जाती थी जिससे लड़की भयभीत होकर ख़ामोश हो जाती थी।जानकारी मिलने पर पुलिस ने एसओजी की मदद से लड़की को बरामद कर लिया। लड़की के पिता इकबाल पुत्र अल्लामेहर निवासी पीपलहेड़ा करीम नगर थाना धौलाना जनपद हापुड़ की तहरीर के आधार पर पांचों अभियुक्तगणों अशोक जाटव पुत्र राजपाल जाटव ,पूजा,प्रेमपाल,धर्मवीर, इसरार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।मामले का खुलासा होने पर एस पी श्री कुलदीप सिंह गुनाबत और उनकी टीम की चारो और प्रशंसा हो रही है।वहीं लोगों ने इस गिरोह के संबध राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय बच्चाचोर गिरोह से संबध होने की आशंका जताई है कई साल पूर्व भी मोहल्ला मंशा देवी में एक चोरी का बच्चा बरामद हुआ था।