मुंबई में बिल्डिंग की बालकनी गिरने से दो की मौत:तीन लोग घायल, दूसरे हादसे में चार मंजिला बिल्डिंग ढही, मलबे में फंसे दो को बचाया.

0
225

मुंबई में बिल्डिंग की बालकनी गिरने से दो की मौत:तीन लोग घायल, दूसरे हादसे में चार मंजिला बिल्डिंग ढही, मलबे में फंसे दो को बचाया.

मुंबई में रविवार को दो हादसे हुए। नानावटी अस्पताल के पास बिल्डिंग की बालकनी गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। दूसरा हादसा घाटकोपर इलाके में हुआ। यहां सुबह एक चार मंजिल रहवासी बिल्डिंग का एक हिस्सा ढह गया। फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मलबे में फंसे दो लोगों को सुरक्षित बचा लिया। दो और लोगों के फंसे होने की जानकारी मिली है। इन्हें बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। रविवार दोपहर को नानावती अस्पताल के पास सेंट ब्रेज़ रोड पर एक बिल्डिंग की बालकनी का हिस्सा गिरने से पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया इनमें से दो लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

NDRF के जवान घाटकोपर में गिरी इमारत के मलबे में फंसे लोगों की तलाश में जुटे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here