विधायक प्रकाश सुर्वे ने सोमवार को मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे को पत्र लिखकर नवरात्र के त्‍यौहार में मध्‍य रात्रि तक गरबा और डांडिया खेलने की अनुमत‍ि मांगी है।

0
163

विधायक प्रकाश सुर्वे ने सोमवार को मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे को पत्र लिखकर नवरात्र के त्‍यौहार में मध्‍य रात्रि तक गरबा और डांडिया खेलने की अनुमत‍ि मांगी है।

मुंबई। महाराष्‍ट्र विधानसभा के सदस्‍य प्रकाश सुर्वे (Prakash Surve) ने सोमवार को मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को पत्र लिखकर नवरात्र (Navratri) के त्‍यौहार में मध्‍य रात्रि तक गरबा (Garba) और डांडिया (Dandiya) खेलने की अनुमत‍ि मांगी है। मालूम हो कि सुर्वे पिछले बीस सालों से शहर में नवरात्र के जश्‍न का भव्‍य तरीके से आयोजन करते आ रहे हैं। उन्‍होंने ऐसा इसलिए कहा है क्‍योंकि कोरोना महामारी (Corona Virus) की वजह से पिछले सालों से त्‍यौहार का रंग फीका रहा है।
गुजरात और राजस्‍थान में भी नहीं कोई रोक-टोक और नवरात्रि हिंदुओं का है बड़ा त्‍यौहार: सुर्वे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here