*दहशत फलाने के लिए तलवार रखने वाला हिरासत में.*
क्राईम ब्रांच के पुलिस निरीक्षक हेमंत पाटील को गुप्त सूचना मिली थी कि भावेश पांडूरंग हलदे (21) नाम का युवक जो बापु भंडारी गल्ली नं 7 देवपुर धुलिया में दहशत फैलाने के उद्येश्य से तलवार रखता है और तलवार उसके घर में ही है. स्थानिक क्राईम ब्रांच के अधिकारी और कर्मचारी बापु भंडारी गल्ली नं. 7 देवपुर में पहुंचे और भावेश की तलाश शुरु कर दी. कुछ देर में उसे उसके घर से ही गिरफतार कर लिया गया. तलाशी लेने पर उस के घर में एक तिजोरी के ऊपर से तलवार बरामद की गई. पुलिस ने बताया की तलवार की कीमत 2000 रुपए है. ये तलवार लोहे की बनी हुई है और उसकी मूठ पीतल की है और तलवार धारदार है. तलवार को पुलिस ने जब्त कर लिया है और भावेश को गिरफतार कर लिया गया है. उसपर हत्यार रखने के जुर्म में 1959 के कलम 4/25 के साथ मुंबई पुलिसक कानून की कलम 37 ( 1 ) ( 3 ) का उल्लंघन करने पर कलम 135 के अनुसार पुलिस हेड कॉन्सटबल राहुल रविंद्र गिरी की फिर्याद पर गुन्हा दर्ज कर लिया गया है. ये कार्रवाई प्रविणकुमार पाटील, पोलीस अधीक्षक, प्रशांत बच्छाव, अपर पोलीस अधीक्षक, के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक हेमंत पाटील, सहा. प्रकाश पाटील, उप निरीक्षक बालासाहब सुर्यवंशी, योगेश राऊत, हेड कॉन्टबल संजय पाटील, संदीप सरग, योगेश चव्हाण, कमलेश सूर्यवंशी, राहुल गिरी द्वारा की गई.