जहांगीरपुरी में MCD के ‘बुलडोजर’ पर सुप्रीम कोर्ट ने दो हफ्ते तक लगाई रोक
दिल्ली के जहांगीरपुरी (Jahangirpuri) में हनुमान जयंती के मौके पर हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद उत्तरी दिल्ली नगर निगम के अतिक्रमण हटाओ अभियान के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट में उत्तरी दिल्ली नगर निगम को झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पर रोक जारी रखी है.
बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने कथित अवैध निर्माण को हटाने के अभियान पर रोक लगा दी थी और यथास्थिति बनाए रखने के निर्देश दिया था. हालांकि अदालत के आदेश के बावजूद कई घंटों तक NDMC की कार्रवाई चलती रही और लोगों के मकानों और दुकानों पर बुलडोजर चलता रहा.