येड़ा रिपब्लिक, ( Yeda Repubic ) नाम से डिस्को पब(Disco Pub) है जो अवैध ( illegal) तरीके से चलाया जा रहा है.

0
201

RAMEE GUESTLINE HOTEL JUHU 462 A. B NAIR ROAD MUMBAI 49.
इस होटल के बेसमेंट (Basement) में
येड़ा रिपब्लिक, ( Yeda Repubic ) नाम से डिस्को पब(Disco Pub) है
जो अवैध ( illegal) तरीके से चलाया जा रहा है.
👉🏻हुक्का पार्लर ( शीशा ) के साथ शराब परोसी जाती है रात भर नाच गाना खाना पीना मनोरंजन चलता रहता है.
वहां के CCTV पर , आप को पुख्ता सबूत दिखेंगे. इसमें आप को सब दिख जायेगा.
सूत्रों से पता चला है कि कुछ जुहू पोलिस थाने, और महानगर पालिका(K/W) के बिल्डिंग फैक्ट्री, लाइसेंस डिपार्टमेंट, के अधिकारीयों को भी पार्टी करते हुए और डिस्को के बाहर आते जाते देखा गया है.
पोलिस वाहन आती है और टाइम पास करके चली जाती है.
कृपया जाँच करें और ऐसे दोषी अधिकारीयों पे कड़ी करवाई की जाये.
इस विषय को गंभीरता लिए जाए या फिर #kamlamill
जैसे हादसे का का इंतज़ार किया जाए.
यह पब बेसमेंट ( basement) मे होने की वजह से ऐसी बढ़ी दुर्घटना हो सकती है.
हम अनुरोध करते है, ( Yeda Repubic ), येड़ा रिपब्लिक पब डिस्को के आयोजकों के खिलाफ तुरन्त कड़ी कार्रवाई की जाए.
और इस अवैध ( illegal) डिस्को पब को सील किया जाये.
आयोजक के नाम
1)आकिब खान
2)गुना शेट्टी
3)शाहरुख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here