17 साल की नाबालिग बच्ची से रेप करने वाले 2 आरोपियों पर नागपाड़ा थाना पुलिस ने POCSO के तहत FIR दर्ज की है.

0
232

17 साल की नाबालिग बच्ची से रेप करने वाले 2 आरोपियों पर नागपाड़ा थाना पुलिस नेPOCSO के तहत FIR दर्ज की है.
आरोप विवरण: साकिब उर्फ ​​अमान और रजाक हसन अली सौदागर
05/08/2021 को नागपाड़ा थाने में FIR दर्ज
FIR NO : 731/2021

आरोप रज्जाक हसनअली सौदागर आदतन अपराधी है और ग्रांट रोड पर अप्सरा आर्ट्स नाम से रेडियम वर्क शॉप चलाता है। आरोपी रज्जाक हसन अली सौदागर और उसके परिवार के सदस्य इलाके के लिए उपद्रव कर रहे हैं और उसके पिता और चाचा को पहले भी गंभीर अपराधों के लिए गिरफ्तार किया जा चुका है।

सूत्रों के अनुसार आरोपी रज्जाक हसनाली सौदागर भी मामले को सुलझाने के लिए पीड़िता को धमकी देने की कोशिश करेंगे, इसलिए मुंबई पुलिस से आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here