BMC के E वार्ड की मेहरबानी से उन्द्रिया स्ट्रीट (चौकी मोहल्लाह) वाटर गली मुम्बई.400008 में झोलाछाप बिल्डिंरों का गैर कानूनी खूनी बांध काम जारी.

0
264

BMC के E वार्ड की मेहरबानी से उन्द्रिया स्ट्रीट (चौकी मोहल्लाह) वाटर गली मुम्बई.400008 में झोलाछाप बिल्डिंरों का गैर कानूनी खूनी बांध काम जारी.

झोलाछाप बिल्डर :- High Rise Reality (चरसी मंडली )
शमशी और मसालावाला

City Survey Number :1/1104 & 10/1104

MCGM STOP WORK NOTICE UNDER SECTION 354(A)
MUNICIPAL CORPORATION ACT
Notice No. E/DO2E/213/354A-MMC ACT/E240N01/06-05-2021

जे.जे मार्ग पोलिस स्टेशन की सुलेमान चौकी के बाजू में तक़रीबन 13 झोपड़े थे यहां पर झोला छाप बिल्डर माफिया की निगाह पड़ी और गटर की हाउस गली को कवर करके 5 मंज़िला अवैध इमारत बनाने की शुरुआत कर दी.

इतनी लापरवाही और बेशर्मी से काम शुरू किया गया कि काज़ीपुरा के रहने वाले बच्चे बिलाल शेख 16 साल की इलेक्ट्रिक शॉक लगने से जान चली गयी.
उसके घर वाले इंसाफ के लिए दर दर की ठोकरें खा रहे हैं.
आरोपी बिल्डर वांटेड है और अपने एरिया में आज़ाद घूम भी रहा है.
मज़दूरों के पास न तो कोई सेफ्टी का साधन है ना ही किसी के पास कोई सर्टिफिकेट है.
तब भी दिन रात यह अवैध निर्माण का काम जारी है.

सूत्रों के अनुसार इस अवैध निर्माण में डी कंपनी के ड्रग्स डीलरो का इन्वेस्टमेंट हैं ,साइट पर टपोरी और दादा लोग खड़े रहते हैं लोगो को डराते हैं इन लोगों की नागपाड़ा ,जे जे में काफी दहशत है.
BMC के E वार्ड के अधिकारीयों की मिली भगत से ये अवैध निर्माण किया जा रहा है.
हमारी POLICE और MCGM कमिशनर निवेदन है कि इन झोलाछाप बिल्डरों के खिलाफ MRTP एक्ट के साथ और भी सख्त से सख्त करवाई कि जाए. इस अवैध बनी 5 मंज़िला इमारत को ज़मीन दोज़

किया जाए

मुंबई परिवर्तन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here