सिलवेन्जा अस्पताल बना लुटेरों का अड्डा मरीज़ों से हो रही है जमकर अवैध वसूली। प्रतिबंधित दवाइयों का जमकर हो रहा है इस्तेमाल!

0
241

सिलवेन्जा अस्पताल बना लुटेरों का अड्डा
मरीज़ों से हो रही है जमकर अवैध वसूली।
प्रतिबंधित दवाइयों का जमकर हो रहा है इस्तेमाल!

Report by Armanul Haq Sanbhal
स म्भल/यूपी। संभल का स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है और दलालों के हाथ की कठपुतली बना हुआ है स्वास्थ्य विभाग के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़े होने की वजह से ही संभल के निजी लैब मालिक और निजी अस्पताल कर्मी जमकर लूट मचा रहे हैं ऐसा ही मामला देखने को मिला उत्तर प्रदेश के जनपद सम्भल के सिलवेन्जा अस्पताल में आपको बता दें की 26 जून को शाने रब पुत्र मेहराजुल हुसैन को सिलवेन्जा अस्पताल की चौधरी सराय स्थित चाइल्ड केयर यूनिट में भर्ती कराया था यहां इलाज कर रहे डॉक्टर शम्स तबरेज ने मासूम को प्रतिबंधित दवाओ का इस्तेमाल कराया जिसकी वजह से मासूम की मौत हो गई और खून की जांच में जमकर लूट की गई जो जांच संभल की सभी लैबों पर 450 रुपए में हो रही है वही जाँच सिल्वेनज़ा हॉस्पिटल में 1450 रुपए में की गई और तो और वहां तैनात दबंग प्रवर्ति के नौसिखिए कंपाउंडर तीमारदारों स जमकर अभद्रता करते रहते हैं सिलवेन्जा अस्पताल लुटाई का अड्डा और मौत का घर बन चुका है यहां इलाज में लापरवाही के दौरान कई मौतें हो चुकी हैं लेकिन भ्रष्ट स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीयो की साँठ गाँठ के चलते ज़िला प्रशासन अस्पताल पर कार्यवाही करने से बचता आ रहा है जिससे अस्पताल के लुटेरे डॉक्टर के हौंसले बुलन्द होते जा रहे हैं मरीज़ों द्वारा प्रशासन से शिकायत करने पर अन्जाम भुगतने और फ़र्ज़ी मुक़दमे में फ़साये जाने की धमकी दी जाती है पीड़ित शाने रब पुत्र मेहराज़ुल हसन ने अस्पताल के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की माँग उठायी है जिससे आने वाले वक़्त में किसी मरीज की जान नही जाये ।

मुंबई परिवर्तन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here