14 महीने बाद कर्नाटक में गिरी कांग्रेस-जेडीएस सरकार, चौथी बार CM बनेंगे येदियुरप्पा

0
484

कर्नाटक में 21 दिन से चल रही भारी सियासी उठापटक के बाद कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार गिर गई है. राज्य में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिला है.
▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪
👉 कर्नाटक में 21 दिन से चल रही भारी सियासी उठापटक के बाद कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार गिर गई है. राज्य में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिला है. जहां कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन को 99 वोट मिले तो वहीं भारतीय जनता पार्टी को 105 वोट मिले. कर्नाटक में पिछले 21 दिन से जारी सियासी उठापटक का आखिरकार अंत हो गया है. बार-बार टलने के बाद मंगलवार को कांग्रेस-जेडीएस सरकार का फ्लोर टेस्ट हुआ जिसके परिणाम में गठबंधन सरकार को हार का सामना करना पड़ा.
👉वहीं इससे पहले कांग्रेस नेता सिद्धरमैया ने मंगलवार को भाजपा पर कर्नाटक की कुमारस्वामी सरकार को गिराने और रिश्वत तथा विधायकों को थोक के भाव खरीद कर पिछले दरवाज़े से सत्ता में आने का प्रयास करने का आरोप लगाया. सिद्धरमैया ने विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए आरोप लगाया कि विधायकों को प्रलोभन देने के लिए 20,25 और 30 करोड़ रुपये की पेशकश की गई तथा पूछा , ये पैसा कहां से आया?
👉सिद्धारमैया ने कहा, आपको लगता है कि आप लोकतंत्र की हत्या करके सत्ता में आ जाएंगे तो यह आपको उल्टा पड़ेगा.
येदियुरप्पा ने किया जनता से वादा.
👉 बीएस येदियुरप्पा ने कहा- ये जनता की जीत है। जनता कुमारस्वामी सरकार से तंग आ चुकी थी। मैं जनता से वादा करता हूं कि विकास का एक नया युग यहां देखने को मिलेगा। हम किसानों से वादा करते हैं कि उन्हें ज्यादा महत्व देंगे, हम जल्द से जल्द उचित फैसला लेंगे। हम कर्नाटक की जनता को योग्य सरकार देंगे।
🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴
अपने क्षेत्र की घटनाओं और समस्याओं के लिए हमें सम्पर्क ज़रूरत करें
👇
⏩ CONTACT E-MAIL
mumbaiparivartan@gmail.com
⏩ WHATSAAP GRUOP
https://chat.whatsapp.com/D7uHQZB9c8V6juooskRM7P
⏩ FACEBOOK
https://www.facebook.com/mumbai.parivartan.9

मुंबई परिवर्तन न्यूज़ ग्रुप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here