जहां रहेगा वहीं रोशनी लुटाएगा,
किसी चराग़ का अपना मकां नहीं होता।
10 साल तक दी सेवा
डिप्टी सीएमओ डॉ.फिरासत हुसैन का तबादला
तबादला नीति में डॉo फिरासत हुसैन को विदाई दी गई। इस दौरान उनकी पत्नी डॉo फरनाज़ परवीन व बेटा को सम्मानित किया गया। वहीं डीएम मनोज कुमार और सीडीओ केशव कुमार ने भी फोन कर उनको बधाई दी और कार्य की प्रशसा की। सैदपुर के चिकित्सा अधीक्षक और डिप्टी सीएमओ डॉ. फिरासत हुसैन का तबादला पीलीभीत जिला महिला अस्पताल के लिए हो गया है। उन्होंने पीलीभीत जाकर ज्वाइन कर लिया है। अब वह एलएलआर मेडिकल कालेज मेरठ से सोनोलॉजिस्ट
का कोर्स करेंगे इसके बाद वह वापस आकर पीलीभीत अस्पताल को सेवाएं देंगे। डिप्टी सीएमओ डॉ. फिरासत हुसैन का तबादला होने पर सीएमओ कार्यालय के एनएचएम सभागार में विदाई समारोह आयोजित किया गया। सीएमओ डॉ. प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में डिप्टी सीएमओ, एसीएमओ और जिले भर के स्वास्थ्य अधिकारियों ने डिप्टी सीएमओ को विदाई दी। इस दौरान बताया कि डॉ. फिरासत हुसैन ने 30 मार्च 2010 को ककराला सीएचसी से शुरुआत की थी। इसके बाद वह 23 मई 2013 को सैदपुर पीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी बने। यहां रहते हुए उनके आर्थिक प्रयासों से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को महिला सीएचसी का दर्जा मिला और वह चिकित्सा अधीक्षक बने वही निकायों में जहां टीकाकरण से लोग बच रहे थे। उस दौर में उन्होंने 16 जनवरी 2021 तक 90 प्रतिशत टीकाकरण करा दिया था। कोरोनाकाल में इन्होंने एहम भूमिका निभाई इनके ही द्वारा जिले का कोविड माइक्रो प्लान तैयार किया गया था। साफ़ छवि के चलते 2018 में डॉ.फिरासत को प्रदेश की सबसे बड़ी डॉक्टर यूनियन- पी. एम. एस. एसोसिएशन का निर्विरोध ज़िला अध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा आर.बी.एस.के तथा आर. के. एस. के.के नोडल अधिकारी के पद पर कार्य करते हुए प्रदेश स्तर के अधिकारियो से सराहना पाई।
पिछले सालों में डेंगू और मलेरिया को लेकर टीमों के साथ गांव गांव जाकर लोगों को जागरूक किया। इन्हीं के कार्यकाल में सीएचसी को चार बार कायाकल्प अवार्ड से नवाजा गया।विदाई समारोह में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.प्रदीप कुमार वाष्णेय ने उनकी कार्यशैली की सराहना करते हुये भावुक हो गये तथा उन्होंने बताया कि डॉ.फिरासत ने स्वास्थ्य विभाग के साथ साथ जनपद के समस्त विभागों में सम्मान पाया। जिलाधिकारी बदायूँ तथा मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि डॉ.फिरासत को उनकी सकारात्मक कार्यशैली को हमेशा याद किया जाएगा। इस मौक़े पर एसीएमओ डॉo सनोज मिश्रा,
डीआईओ डॉo असलम डीटीओ,डॉo वीनेश कुमार
डॉo डीपीएम कमलेश शर्मा, डीसीपीएम अरविंद सिंह राना,डीएचईओ सुधा सोलंकी,डब्लू एचओ एसएमओ पल्वीन कौर वीपीएम नवेद अहमद आदि मौजूद रहें।
डॉक्टर जुनैद मेहंदी ने ग्रहण किया चार्ज
सैदपुर:कस्बा की सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक रहें डॉ.फिरासत हुसैन का पीलीभीत तबादला होने के बाद मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.प्रदीप वाष्णेय ने उन्हें रिलीव कर दिया उनकी जगह जगत सीएचसी में एमओ रहें। डॉक्टर जुनैद मेहंदी को सैदपुर सीएचसी का चिकित्सा अधीक्षक बनाकर भेजा गया है। शुक्रवार को उन्होंने सीएचसी पहुंचकर चार्ज ग्रहण किया। इस दौरान स्टाफ ने उन्हें फूल माला पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने स्टाफ की उपस्थिति साफ़ सफ़ाई व रखरखाव देखा। इस मौक़े पर डाo आरिफ़ हुसैन,डाo विकास, डॉo इमरान मिर्जा, डॉo संजय यादव, डॉo विकास श्रीवास्तव, बीपीएम नावेद अहमद, नवाब मियां,रूप किशोर सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
प्रस्तुति, शाहिद नूरी सैदपुर