सादगी के साथ इस्लामिक रीति रिवाज़ से हुआ अरमान उल हक़ का निकाह

0
134

सादगी के साथ इस्लामिक रीति रिवाज़ से हुआ अरमान उल हक़ का निकाह

संभल।उत्तर प्रदेश के जनपद संभल के नगर पंचायत नरौली के प्रसिद्ध मुस्लिम जमींदार पेतालिस वर्षों तक नरौली के मुखिया रहे समाज सुधारक मरहूम हाजी अल्लाह बख़्श साहब के परपोते व समाज सेवी मरहूम अब्दुल हक़ साहब जमींदार के पोते व जिला अमन कमेटी मुरादाबाद के पूर्व सदस्य व शाही जामा मस्जिद के पूर्व सदर जनाब इसरार उल हक़ उर्फ़ मुन्ने भाईजान के बेटे सामाजिक कार्यकर्ता व पत्रकार मौहम्मद अरमान उल हक़ का निकाह सादगी के साथ इस्लामिक रीति रिवाज़ के साथ निशा वी के साथ हुआ निकाह के मुबारक मौके पर परिवारिक सदस्यों रिश्तेदारों अजीजों अकारीब में ख़ुशी का माहौल नज़र आया काफी संख्या में युवाओं और बुजुर्गों ने मुबारकबाद दी है मौहम्मद अरमान उल हक़ को निकाह के मुबारक मौके पर भारत के विभिन्न प्रान्तों से सम्मानित शख्सियतों ने भी एफ बी,इंस्टाग्राम,व्हाट्सअप, मैसेंजर,से मुबारक बाद दी है मुबारकबाद देने वालों में राष्ट्रीय समाचार पत्र हिन्दी दैनिक मुंबई हलचल के संपादक श्री दिलशाद खान जी ,मुंबई परिवर्तन के संपादक सुहैल असरार खान,बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री इंटरनेशनल क्लासिकल डांसर शिरीन फरीद जी, हॉली बुड सिंगर जेबा काज़ी,अभिनेता मुकेश ऋषि,हरियाणवी फ़िल्म अभिनेता अतुल वत्सल,राजस्थान के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आमीन अली रंगरेज,मसूदा विधान सभा के पूर्व विधायक हाजी क़य्यूम खान,कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव हाजी दिलशाद अहमद ने भी मुबारकबाद देकर अपनी नेक दुआओं से नवाजा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here