शिवसेना शिंदे गुट के हज कमेटी सदस्य व जामा बदर मस्जिद व दादू भाई प्रतिष्ठान के बबलू दादू भाई शेख द्वारा आयोजित किया गया रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन, मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे.

0
110

शिवसेना शिंदे गुट के हज कमेटी सदस्य व जामा बदर मस्जिद व दादू भाई प्रतिष्ठान के बबलू दादू भाई शेख द्वारा आयोजित किया गया रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन, मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे

advertising 

ठाणे: शिवसेना पार्टी के हज कमेटी सदस्य व जामा बदर मस्जिद व दादू भाई प्रतिष्ठान के बबलू दादू भाई शेख द्वारा रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन गत 9 अप्रैल मंगलवार शाम 6:30 बजे इंदिरा नगर नाका वागले इस्टेट ठाणे में आयोजित किया गया।

इस रोजा इफ्तार के आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की उपस्थिति नजर आई। इस रोजा इफ्तार कार्यक्रम में सभी धर्म के लोगों ने हिस्सा लिया और शाम 6:57 बजे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ मिलजुल कर सैकड़ो की संख्या में उपस्थित लोगों ने रोजा इफ्तार किया। इस अवसर पर शिवसेना पार्टी के हज कमेटी सदस्य बबलू दादू भाई शेख ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 40 वर्षों से हमारे धर्मवीर आनंद दिघे साहेब की एक प्रथा थी उन्होंने सत्यनारायण की पूजा और रोजा इफ्तार का कार्यक्रम दोनों को एक साथ आयोजन किया था, उसके बाद 25 वर्षों से मेरे पिताजी मरहूम इस्माईल इब्राहिम शेख द्वारा यह दोनो कार्यक्रम को जारी रखा गया उनके अचानक निधन के बाद आज यह परंपरा को मैं निभा रहा हूं जब राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पहले शाखा प्रमुख, नगरसेवक, सभागृह नेता विधायक जैसा जिनका प्रवास रहा है उनके मार्गदर्शन मैं और उनके सहयोग से यह कार्यक्रम को बीते 20 वर्षों से अंजाम देता चला आ रहा हूं बीते 2 वर्ष पहले असमंजस की स्थिति बनी हुई थी कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी मुख्यमंत्री बन गए तो क्या वह हमारे कार्यक्रम में आएंगे या नहीं लेकिन उन्होंने अपना वादा निभाया और दोनों कार्यक्रमों में बराबर नजर आए पिछली वर्ष भी आए थे और आज रोजा इफ्तार कार्यक्रम में भी अपना कीमती समय दिया। बीते 40 वर्षों से चले आ रहे इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के तमाम दिग्गज मंत्रीगण हमारे दोनों कार्यक्रमों में नजर आए और ऐसा कभी नहीं हुआ की आनंद दिघे साहेब की दोनों कार्यक्रम में उनकी अनुपस्थिति देखी गई, बबलू दादू भाई शेख ने बताया की 30 करोड़ की निधि अल्पसंख्यक मौलाना आर्थिक महामंडल था उसको बढ़कर 550 करोड़ कर दिया पिछले 15 वर्षों से रुका हुआ हज कमेटी का काम छत्रपति संभाजी नगर में और नागपुर में, मुख्यमंत्री बनते ही उस काम को पूरा कर उसका उद्घाटन किया गया और मेरे जैसे छोटे कार्यकर्ता का पूरे महाराष्ट्र की तकती मैं नाम लिखा गया इसका पूरा श्रेय मैं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे साहब को ही दूंगा जिसकी वजह से मुझे इज्जत मिली और हमारे परिसर में हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सभी लोग मिलजुलकर रहते हैं बीते 4 महीने पहले मैंने गोकुल जन्माष्टमी का पर्व को बड़े ही धूमधाम से बनाया था। 26 जनवरी के दिन सत्यनारायण की पूजा का कार्यक्रम का आयोजन किया गया था हमारे परिसर में बीते 40 वर्षों से सभी धर्म के लोग मिलजुल कर एक साथ रहते हैं और रहते रहेंगे बबलू भाई दादू शेख में आने वाले रमजान ईद की मुबारकबाद शिवसेना परिवार और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की तरफ से दी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here