शिवसेना शिंदे गुट के वरिष्ठ नेता राजन किने के प्रयासों से उड़ान पुल का उद्घाटन राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के हाथों संपन्न हुआ.

0
498

शिवसेना शिंदे गुट के वरिष्ठ नेता राजन किने के प्रयासों से उड़ान पुल का उद्घाटन राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के हाथों संपन्न हुआ.

मुंब्रा शिल: शिलफाटा खान कंपाउंड जंक्शन से पनवेल महामार्ग उड़ान पुल का उद्घाटन राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के हाथों 12 फरवरी सोमवार रात 11:30 बजे संपन्न हुआ। इस अवसर पर शिवसेना शिंदे गुट के वरिष्ठ नेता राजन किने द्वारा पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताएं कि वर्ष 2005 से एमएमआरडीए को पत्र व्यवहार कर उड़ान पुल बनाने की मांग की गई थी, उसे वक्त में सभागृह नेता था और वर्ष 2007 में भी एमएमआरडीए को दोबारा पत्र व्यवहार कर शिलफाटा जंक्शन पर होने वाली ट्रैफिक की समस्याओं के बारे में अवगत कराया था। जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, और मेरे द्वारा लगातार उड़ान पुल बनाने की मांग की जा रही थी। पूर्व विधायक सुभाष भोईर ने भी उड़ान पुल बनाने की मांग की थी। इस मामले मे बड़ी गंभीरता पूर्वक संज्ञान कल्याण लोकसभा सांसद श्रीकांत शिंदे द्वारा लिया गया और उनके द्वारा प्रयास रद के कारण आज शिलफाटा जंक्शन से लेकर पनवेल जाने वाला महामार्ग पर उड़ान फूल का उद्घाटन लाडले महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी के हाथों संपन्न किया गया। लगभग 46 करोड़ की लागत लगने के बाद एमएमआरडीए द्वारा आज यह उड़ान पुल को तैयार किया गया है। जिसकी लंबाई 740 मीटर है और चौड़ाई 12 मीटर है।

फिलहाल यह उड़ान पुल शिलफाटा जंक्शन पर हो रही ट्रैफिक की समस्या को देखते हुए और लोगों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए एक तरफ से शुरू कर दिया गया है। जबकि दूसरी लाइन का लोखंड का गार्डर का काम अभी बाकी है वह काम पूरा होते ही जल्द दूसरी लाइन को भी शुरू कर दिया जाएगा । राजन किने ने बताया यह उड़ान फूल की शुरुआत होने से शिलफाटा जंक्शन में हो रही ट्रैफिक से लोगों को कुछ हद तक राहत मिलेगी जिससे वह अपने कामों से घर पर समय पर जा सकेंगे

प्रस्तुति  अब्दुस समद khan

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here