मध्य रेलवे की हार्बर लाइन पर सोमवार को रेलवे की एक बड़ी लापरवाही देखने को मिली। दरअसल, पनवेल के लिए रवाना हुई ट्रेन पनवेल जाने की बजाए बांद्रा पहुंच गई। इससे यात्रियों को काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ा है। नाराज यात्रियों ने कुछ देर के लिए प्रदर्शन भी किया।
जानकारी के अनुसार, सोमवार को रात 9.42 बजे छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनस से पनवेल के लिए रवाना तो हुई, लेकिन वह पनवेल की बजाय बांद्रा की ओर चली गई। इस घटना से रेल प्रशासन की लापरवाही सामने आई है। इसे लेकर अब रेलवे की कड़ी आलोचना भी हो रही है।
ट्रेन में सवार यात्रियों ने बताया कि वडाला से ट्रेन को पनवेल की दिशा में जाना था, लेकिन ट्रेन बांद्रा की आगे बढ़ गई। जब मोटर मैन और रेल प्रबंधन को इसका अहसास हुआ तो ट्रेन को किंग्स सर्कल स्टेशन पर खाली कराया गया। खाली ट्रेन को बांद्रा रवाना किया गया। इस दौरान कई आक्रोशित यात्रियों ने रेलवे के खिलाफ प्रदर्शन भी किया। यात्रियों ने कहा कि इस तरह की लापरवाही के कारण कभी बड़ा हादसा भी हो सकता है।