रिलीज से पहले करण जौहर ने देखी जॉन अब्राहम की ‘परमाणु’, दिया ऐसा रिव्यू

0
776

जॉन अब्राहम की बहुप्रतीक्षित फिल्म परमाणु की स्पेशल स्क्रीनिंग हाल ही में मुंबई में रखी गई थी. इस स्क्रीनिंग में करण जौहर शाम‍िल हुए. करण को फिल्म कैसी लगी इसके बारे में उन्होंने ट्वीट करके बताया.
करण जौहर ने अपने ट्वीट में लिखा, मैंने फिल्म परमाणु देखी मुझे वह बहुत पसंद आई. यह एक दिलचस्प फिल्म है. फिल्म में सच्ची कहानी को दर्शाया गया है जिसने मुझे अंत तक अपनी सीट से चिपकाए रखा. फिल्म में देशभक्ति की सच्ची कहानी और फिल्म का क्लाइमेक्स आपको अपने हाथ के नाखून खाने पर मजबूर कर देगा.

करण जौहर के रिव्यू के बाद ये कहना गलत नहीं कि फिल्म अब तक सामने आए ट्रेलर की तरह ही जानदार है. वैसे पिछले कुछ महीनों में कई बार फिल्म की रिलीज टल चुकी है. फिल्म निर्माण से जुड़े लोगों के आपसी विवाद भी सतह पर देखने को मिले. रिपोर्ट्स की मानें तो अब फिल्म की रिलीज का रास्ता साफ हो गया है. ये फिल्म अब 25 मई को रिलीज होगी.

क्या है फिल्म की कहानी

भारत सरकार ने काफी गुपचुप तरीके से परमाणु परीक्षण किया था. ये एक सीक्रेट मिशन की तरह था. इस मिशन का नाम ‘लॉफिंग बुद्धा’ था. दुनिया के बड़े देशों को इसकी भनक भी नहीं लगी. माना जा रहा है कि परमाणु परीक्षण की पूरी प्रक्रिया से जुड़ा मिशन से फिल्म प्रेरित है.

जॉन के साथ डायना पेंटी

फिल्म के लीड रोल में जॉन अब्राहम, डायना पेंटी और एक अहम भूमिका में बोमन ईरानी हैं. फिल्म का निर्देशन अभिषेक शर्मा ने किया है. ‘परमाणु’ को लिखने वाले राइटर्स सैविन कदरोस और संयुक्ता चावला शेख ने इससे पहले फिल्म ‘नीरजा’ की स्क्रिप्ट भी लिखी है. सचिन-जिगर ने फिल्म का संगीत दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here