यूपी के कासगंज में पुलिस पिटाई से हवालात में मुस्लिम युवक की मौत पिता ने लगाया पुलिस पर हत्या का आरोप पाँच पुलिसकर्मी निलंबित।
कासगंज।उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज में प्रेम प्रसंग में फरार हुई युवती के परिजनों द्वारा की गई शिकायत के आधार पर हिरासत में लिए गए इक्कीस वर्षीय नोजवान युवक की दर्दनाक मौत हो गयी।मृतक युवक अल्ताफ़ मियाँ के माता पिता ने युवती के पारिवारिक सदस्यों से सांठगांठ कर हत्या का आरोप लगाया है।मंगलवार शाम हुई घटना के मामले में एसपी ने कासगंज कोतवाली प्रभारी सहित पाँच पुलिसकर्मियों को संस्पेंड कर दिया गया है पुलिस के मुताबिक शहर कोतवाली क्षेत्र के शांतापुरी अहरोली क्षेत्र से दूसरे समुदाय की युवती के बहला फुसलाकर अगवा होने के मुकदमे में पुलिस ने आरोपी युवक अल्ताफ़ मियाँ पुत्र चाहत मियाँ को हिरासत में लिया था।हिरासत में लेने के बाद पुलिस द्वारा बेरहमी से की गई पिटाई के कारण युवक की मौत हो गयी वहीं दूसरी और पुलिस का कहना है कि शाम को युवक ने बाथरूम में अपनी जैकेट की डोरी से फंदा बनाकर पाइप के सहारे फाँसी लगा ली।
आनन फानन में पुलिसकर्मियों द्वारा मृतक युवक अल्ताफ़ को अशोकनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुँचे जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया इसके बाद अग्रिम कार्यवाही करते हुए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा दिया और उच्चाधिकारियों और माँ बाप को घटना की जानकारी दी। परिवार के लोग पहले अशोकनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचे यहाँ से जानकारी लेकर पोस्टमार्टम हाउस गए।नोजवान बेटे की लाश देखकर अल्ताफ़ के पिता और पारिवारिक सदस्यों की रोते रोते हालत बुरी हो गयी मृतक युवक अल्ताफ़ मियाँ ने बताया कि पुलिस के पहुंचने पर उन्होंने अपने नोजवान बेटे को खुद पूछताछ के लिए पुलिस को सौंप दिया था।मृतक युवक अल्ताफ़ मियाँ के पिता चाहत मियाँ का कहना है पुलिस ने बेटे को लेजाकर पुलिस ने बेरहमी से बेटे की पिटाई की जिससे मेरे नोजवान बेटे अल्ताफ़ की मौत हो गयी और पुलिस को हत्यारा बताया और उच्चाधिकारियों से आरोपी पुलिसकर्मियों को वर्ख़ास्त कर हत्या का मुक़दमा दर्ज़ कर गिरफ्तारी की माँग उठायी नोजवान युवक की मौत से क्षेत्र में गम की लहर दौड़ गयी और पुलिस के खिलाफ नागरिकों में आक्रोश व्याप्त हो गया।