मौलाना अब्दुल कलाम आज़ाद एजुकेशन अवार्ड 2018

0
1094

कल दिनांक 21/07/2018 को मुंबई कांग्रेस माइनोरिटी डिपार्टमेंट की ओर से मौलाना अबुल कलाम आज़ाद एजूकेशन एवार्ड समारोह 2018 का आयोजन किया गया जिसमें दसवीं कक्षा में 90% से ज़्यादा मार्क्स लाने वाले छात्र, छात्राओं को सम्मानित किया गया मौलाना अबुल कलाम आज़ाद एजूकेशन एवार्ड समारोह में 200 से ज़्यादा बच्चों को मुंबई कांग्रेस माइनोरिटी डिपार्टमेंट की ओर से शील्ड, सार्टिफ़िकेट, मोबाइल टैब एवं फ़ास्ट्रेक की वाचेज़ देकर बच्चों का सत्कार किया गया.

मौलाना अबुल कलाम आज़ाद एजूकेशन एवार्ड समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष श्री संजय निरुपम जी शामिल हुए समारोह की अध्यक्षता अंजुमन इसलाम के सदर जनाब डाक्टर ज़हीर क़ाज़ी साहब ने की मौलाना अबुल कलाम आज़ाद एजूकेशन एवार्ड समारोह में ख़ासदार जनाब हुसैन दलवई साहब , माजी ख़ासदार श्री एकनाथ गायकवाड़ जी , माजी आमदार जनाब युसुफ़ अब्रहानी साहब , माहिम दरगाह के ट्रस्टी जनाब सुहैल खंडवानी साहब मुंबई कांग्रेस माइनोरिटी डिपार्टमेंट के ज़िला अध्यक्ष एवं सभी पदाधिकारियों ने शिरकत की.

हाजी बब्बू ख़ान साहब द्वारा मौलाना अबुल कलाम आज़ाद एजूकेशन एवार्ड समारोह करने पर सभी लोगों ने उनकी सराहना की और अपनी दुआओं से नवाज़ा.हाजी बब्बू खान साहब आगे भी एजुकेशन के लिए ऐसे सराहनीय कार्य करते रहेंगे , ऐसा उन्होंने संकल्प लिया है।

सुहैल असरार खान
मुंबई परिवर्तन न्यूज़ नेटवर्क

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here