शेख नज़ीर नाम के शख्स नें यह आरोप लगाया है के उनके साथ फ्रॉड हुआ है.
अशरफी सलॉटर हाउस आलिया बुशरा वेडिंग हॉल में मंडी बाईपास जंक्शन के पास सिकंदर व्यक्ति नामी को क़ुराबानी का जानवर लेने के नाम पर 17,000 रूपये दिए.
ईद का दिन आने पर उस जगह पर न जानवर बेचने वाला न मंडी लगाने वाला कोई नहीं था , वहाँ न जानवर दिखे और न ही जिसने पैसा लिया था वह दिखा.
शेख नज़ीर नें मुंब्रा पुलिस स्टेशन में Complaint दर्ज की है और करवाई की मांग की है.
नज़ीर का कहना है के ऐसे कई लोगों के साथ यह Fraud हुआ है.