मुंबई में मॉनसून की दस्तक, BMC की तैयारी पूरी

0
758

मुंबई
दक्ष‍िण-पश्‍चिम मॉनसून ने मुंबई में गुरुवार को दस्‍तक दे द‍िया है। इससे पहले मौसम व‍िभाग ने 9 से 11 जून के बीच मुंबई में भारी बारिश की चेतावनी भी दी थी। इस चेतावनी के बाद बीएमसी ने कमर कस ली थी। किसी भी तरह की मुसीबत का सामना करने के लिए बीएमसी (बृहृन्‍मुंबई महानगरपाल‍िका) अब तैयार है, इसके लिए कई वरिष्ठ अधिकारियों की छुट्टियां निरस्त कर दी गई हैं।
बारिश के दौरान किसी भी तरह की समस्या से निपटने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं। बीएमसी से मिली जानकारी के अनुसार, 9 और 10 जून को सभी डीएमसी, वॉर्ड ऑफिसर, विभागाध्यक्ष इत्यादि को अनिवार्य रूप से मुख्यालय में उपस्थित रहने को कहा गया है। किसी भी तरह की आपदा से निपटने के लिए एनडीआरएफ की तीन टीमों को तैयार रहने को कहा गया है।

भारी बारिश होने की चेतावनी
वहीं, नेवी और अग्निशमन के कर्मचारियों का दल भी मोर्चा संभालने के लिए तैयार है। इसके अलावा सभी वॉर्डों के ऐडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (स्कूल विभाग) को भी शेल्टर के रूप में स्कूलों को 24 घंटे खुले रखने का निर्देश दिया गया है। बारिश के दौरान सभी जल जमाव वाली जगहों पर बारीकी से नजर रखने का निर्देश बीएमसी द्वारा संबंधित अधिकारियों को दिया गया है।

बता दें कि क्षेत्रीय मौसम विभाग द्वारा सप्ताह के अंत में भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है। मौसम के बारे में जानकारी देने वाली निजी संस्था स्काइमेट ने भी भारी बारिश की बात कही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here